home page

RBI ने बताया- 10 लाइन वाला 10 रुपये का सिक्का का पूरा सच

RBI - दस रुपये के सिक्के को लेकर लोगों में लंबे समय से भ्रम बना हुआ है, जिसके चलते दुकानदार इसे लेने से मना कर देते हैं। सरकार और RBI समय-समय पर स्पष्टीकरण जारी करते रहते हैं, फिर भी यह समस्या बनी हुई है...ऐसे में आइए आज नीचे खबर में जान लेते है इस दस रुपये के सिक्के का पूरा सच-

 | 
RBI ने बताया- 10 लाइन वाला 10 रुपये का सिक्का का पूरा सच

HR Breaking News, Digital Desk- (10 Rupees Coin) 10 रुपये के सिक्के को लेकर लोगों में लंबे समय से भ्रम बना हुआ है, जिसके चलते दुकानदार इसे लेने से मना कर देते हैं। सरकार और RBI समय-समय पर स्पष्टीकरण जारी करते रहते हैं, फिर भी यह समस्या बनी हुई है। बाजार में 10 रुपये के 14 अलग-अलग डिज़ाइन के सिक्के (coins) चलन में हैं और सभी वैध हैं। लोगों में अक्सर असली-नकली को लेकर बहस होती है, जबकि RBI के अनुसार सभी प्रकार के 10 रुपये के सिक्के मान्य हैं।

क्या 10 लाइन वाला सिक्का है असली?

दरअसल कुछ लोग मानते हैं कि रुपए के सिक्के छपी 10 लाइन वाला सिक्का ही असली हैं, जबकि 15 लाइन वाला सिक्का नकली हैं, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने खुद इसका सच बताया हैं।

सभी सिक्के वैलिड हैं-

आरबीआई के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Update) की तरफ से जारी विभिन्न आकार और डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के वैध मुद्रा हैं, कानूनी निविदा के रूप मे इनका सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

RBI ने खुद बताया ये सच-

आरबीआई पहले भी कई बार इस बात को लेककर कन्फ्यूजन दूर कर चुका हैं, सेंट्रेल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ हैं, जिसमें 14 तरह के डिजाइन (Design) का सिक्कों का जिक्र किया गया हैं। वहीं एक IVRS टोल फ्री नंबर भी हैं, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती हैं, आरबीआई (RBI News) का कहना हैं कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इंकार न करें। 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।

टोल फ्री नंबर पर मिलेगी पूरी जानकारी-

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 10 रुपये के सिक्कों की प्रामाणिकता जांचने के लिए टोल-फ्री नंबर 14440 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद फोन कट जाएगा और तुरंत आपको इसी नंबर से वापस कॉल आएगा। इस IVR कॉल के माध्यम से आपको 10 रुपये के सिक्कों (coins) से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

RBI ने स्पष्ट किया है कि देश में 10 रुपये के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलन में हैं और इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए अनिवार्य है। यदि आपको किसी सिक्के पर संदेह है, तो आप इस टोल-फ्री नंबर (toll free number) पर कॉल करके अपनी शंका दूर कर सकते हैं।