RBI Rule : एक व्यक्ति अपने कितने बैंक खाते खुलवा सकता है, जान लें RBI के नियम
Bank Account Rules : बैंक खाता आज के समय में काफी जरूरी हो गया है। इसीलिए लगभग हर कोई बैंक खाता (RBI Rules For Bank Account) तो रखता ही है, लेकिन यह भी कंफ्यूजन बनी रहती है कि एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा से कितने खाता खुलवा सकता है। इस बारे में आइये जानते हैं क्या है आरबीआई का नियम।

HR Breaking News - (bank account)। अपनी कमाई से बचत को जमा करने व खर्च के समय निकासी करने के लिए लोग बैंक खाता (bank account rules) रखते हैं। अब तो बैंकों की ओर से बच्चों के भी खाते खोले जाने लगे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी बैंकों में खाते (bank account opening rules) खुलवाए जाते हैं।
कई लोग यह भी सोचते हैं कि क्या इन कार्यों के लिए एक ही खाता पर्याप्त रहता है या अलग अलग कामों के लिए अनेक खाते खुलवाए जा सकते हैं। अगर आपको भी यह कंफ्यूजन है तो आरबीआई के नियम (RBI rules on bank account) के अनुसार जानिये एक व्यक्ति कितने बैंक खाते खुलवा सकता है।
इतनी तरह के होते हैं बैंक खाते -
बैंक खाते (bank account types) मुख्य रूप से चार तरह के होते हैं, जिनमें सेविंग खाता, करंट खाता, सैलरी खाता जो जीरो बैलेंस अकाउंट (zero balance account) पर होता है, इसके अलावा जॉइंट खाता जो करंट और सेविंग दोनों तरह के खातों के रूप में खोला जा सकता है।
इस खाते का होता है सबसे अधिक उपयोग-
सबसे ज्यादा खाता सेविंग खाता (saving account) ही उपयोग में लाया जाता है। ज्यादातर लोग इसी खाते को खुलवाते हैं। इसे प्राथमिक खाते के तौर पर खुलवाया जाता है। लोग अपनी बचत का हिस्सा इसी खाते में डालते हैं और बाद में उसे जरूरत के समय उपयोग करने के लिए निकलवा सकते हैं। इस खाते में जमा (cash deposit rules) रकम पर बैंक नियम अनुसार हर माह, तीन माह, छह माह या सालभर में ब्याज (interest in saving account) भी देते हैं।
कौन खुलवा सकता है कैसा खाता -
सेविंग खाते (saving account rules) में आम लोग अपनी कमाई को जमा करते हैं। बिजनेस करने वाले करंट अकाउंट (current account) और नौकरीपेशा लोग सैलरी अकाउंट (salary account) का यूज करते हैं। पति पत्नी आपस में दोनों का ज्वाइंट अकाउंट (joint account) खुलवा सकते हैं।
कौन कितने खाते खुलवा सकता है -
कई लोगों को इसे लेकर भी कंफ्यूजन है कि कौन कितने खाते खुलवा सकता है। आरबीआई के अनुसार कोई भी नागरिक कितने भी बैंक खाते (bank account news) खुलवा सकता है। इसके लिए कोई बाध्यता या लिमिट नहीं है। सभी खातों के सही से संचालन के लिए न्यूनतम बैलेंस की लिमिट (minimum balance limit) जैसे नियमों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।