home page

RBI Rule : बैंक में कितना पैसा रखना सुरक्षित, जानिए RBI कितने पैसे की लेता है गारंटी

RBI Rule : मौजूदा समय में हर कोई बैंक खाता इस्तेमाल करता है, खासकर बचत खाते में पैसे जमा करना. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक बचत खाते (saving account) में कितनी राशि रखना सुरक्षित है? ऐसे में अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
RBI Rule : बैंक में कितना पैसा रखना सुरक्षित, जानिए RBI कितने पैसे की लेता है गारंटी

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI Rule) हर कोई बैंक खाता इस्तेमाल करता है, खासकर बचत खाते में पैसे जमा करना. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक बचत खाते (saving account) में कितनी राशि रखना सुरक्षित है? यदि आपका बैंक दिवालिया (bank bankrupt) हो जाता है, तो आपका एक निश्चित राशि तक का पैसा सुरक्षित रहता है. इसके अलावा, ज्यादा पैसे जमा करने पर आपकी राशि जोखिम में पड़ सकती है.

सरकार ने जनधन खाता (jandhan account) खोलने की योजना चलाई जिसके बाद हर किसी के पास अपना खाता हो गया. जनधन योजना के तहत ही देशभर में करीब 45 करोड़ खाते खोले गए. लेकिन, अपने खाते में कितना पैसा रखना सुरक्षित होता है, यह बात शायद ही किसी को पता होगी. वैसे तो बैंक जल्‍दी डूबते या दिवालिया नहीं होते, लेकिन ऐसे भी कई उदाहरण हैं जहां बैंक दिवालिया हो चुके हैं. हाल में यस बैंक के सामने ऐसा ही मामला आया था, जहां दिवालिया होने की नौबत आ गई थी.

बैंकों की क्‍या जिम्‍मेदारी-
यह महत्वपूर्ण है कि बैंकों में रखा पैसा हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यदि बैंक में चोरी, डकैती या आपदा होती है, तो बैंक आपके पैसे की गारंटी नहीं देता. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बैंक कितनी रकम लौटाने के लिए जिम्मेदार है. बैंक केवल उस सीमा तक ही पैसे वापस करेगा, जो निर्धारित होती है, चाहे आपके खाते में कितनी भी राशि क्यों न जमा हो. इसलिए, सावधानी बरतना आवश्यक है.

कितने की गारंटी लेते हैं बैंक-
अब हम आपको बताएंगे कि किसी नुकसान की स्थिति में आखिर बैंकों पर कितना पैसा लौटाने की जिम्‍मेदारी रहती है. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट 1961 की धारा 16 (1) के तहत बैंक में किसी भी रूप में जमा आपके पैसों पर सिर्फ 5 लाख रुपये तक ही गारंटी रहती है. इससे ज्‍यादा का पैसा जमा है तो बैंक का नुकसान होने की स्थिति में डूब जाएगा. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) का डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) आपके जमा पैसों की गारंटी लेता है, लेकिन ध्‍यान रहे कि यह पैसा किसी भी सूरत में 5 लाख से ज्‍यादा न हो.

खाता हो या एफडी गारंटी सिर्फ 5 लाख-
बैंक आपकी 5 लाख रुपये तक की राशि की गारंटी देता है, लेकिन यह केवल आपकी कुल जमा राशि के लिए है. चाहे पैसा सेविंग अकाउंट (saving account), चालू खाते या एफडी (Current accounts or FDs) में हो, सभी को जोड़कर 5 लाख तक की ही गारंटी मिलेगी. यदि आपके पास विभिन्न खातों में पैसे हैं, तो बैंक आपको केवल 5 लाख रुपये की सीमा तक ही लौटाने के लिए बाध्य है.