home page

RBI : देश के इन 3 बैंकों पर है रिजर्व बैंक को सबसे ज्यादा भरोसा, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

Safest Banks In India : देशभर में कई बैंक हैं और अनेक लोगों का उनमें पैसा जमा है। बहुत से लोग इस बारे में अनजान हैं कि बैंक में जमा उनका पैसा कितना सुरक्षित है। आरबीआई ने हाल ही में 3 ऐसे बैंकों (India's Safest Banks) पर भरोसा जताया है जिनमें ग्राहकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है यानी यह पैसा कभी नहीं डूबेगा। आइये जानते हैं इन बैंकों में कौन से बैंक शामिल हैं।

 | 
RBI : देश के इन 3 बैंकों पर है रिजर्व बैंक को सबसे ज्यादा भरोसा, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

HR Breaking News - (RBI Update)। अक्सर हर बैंक ग्राहक को अपने पैसे को लेकर यह भी चिंता रहती है कि बैंक (sabse safe bank) में जमा  उनका पैसा कितना सुरक्षित है। कहीं उनका पैसा डूब तो नहीं जाएगा। अगर आप भी इसी टेंशन में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है।

दरअसल, आरबीआई (RBI safe bank list) ने तीन बैंकों को सबसे सुरक्षित बताया है। इन बैंकों में ग्राहकों का जमा पैसा कभी नहीं डूबेगा। आरबीआई (RBI list of safe banks) की ओर से जारी इस सूची के बाद इन बैंकों के ग्राहक पहले से और अधिक निश्चिंत हो गए हैं। 

 

 

एसबीआई ने की सूची जारी -


RBI की ओर से कुछ दिन पहले ही एक सूची जारी की गई है, जिसमें देश के सबसे सुरक्षित बैंकों को गिनाया है। यह सूची डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Banks) के नाम से साझा की गई है। देश के वित्तीय सिस्टम के लिए  ये सबसे अहम बैंक हैं।  


ये बड़े बैंक हैं सबसे ज्यादा सुरक्षित -


आरबीआई की ओर से जारी की गई इस सूची में एक सरकारी बैंक सहित 2 निजी क्षेत्र के बैंक भी हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) व आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) शामिल हैं। इन बैंकों (bank news) में किसी ग्राहक का पैसा जमा है तो वह कभी नहीं डूबेगा।


वित्तीय सिस्टम के लिए अहम हैं ये बैंक -


इस साल नए वित्तीय वर्ष (FY) से यानी 1 अप्रैल से इन तीनों बैंकों की स्थिति में बदलाव पर भी रिपोर्ट आई है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है लेकिन एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक का लेवल बढ़ा है। इन तीनों अहम बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET1) मेंटेन करना होता है। इस पर बाद में रिपोर्ट तैयार की जाती है।

जानिये DSIB के बारे में -


DSIB  यानी डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Banks) वे होते हैं, जिनके डूबने पर देश का पूरा वित्तीय सिस्टम गड़बड़ा सकता है। यही कारण है कि इन बैंकों पर कोई खतरा आता है तो खुद सरकार और आरबीआई इन्हें बचाने का हर संभव प्रयास करते हैं। 

इस स्थिति में डूबता है ग्राहकों का पैसा -


बैंक में एक निश्चित रकम के बाद जमा ग्राहकों का पैसा तब डूब जाता है, जब बैंक डूब जाता है। बैंक (safest bank list) में डकैती होने, किसी आपदा में नुकसान होने पर पूरे पैसे वापस नहीं मिलते और न बैंक (bank account news) पूरे पैसे देने की गारंटी लेता है।  ऐसे में यह जानना भी जरूरी  है कि बैंक डूबने पर ग्राहक को कितने पैसे मिलेंगे। इसके लिए भी आरबीआई ने नियम तय किया है।

बैंक डूबने पर कितने रुपये मिलेंगे वापस-


आरबीआई के अधीन कार्यरत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक डूबने पर ग्राहकों को 5 लाख रुपये ही लौटाता है। बेशक किसी ग्राहक की इससे ज्यादा रकम जमा हो या एफडी (bank FD rules) भी क्यों न हो। अगर रकम 5 लाख से कम है तो ही वह पूरी मिल सकती है। एक ही बैंक की अलग अलग शाखाओं में खाते हैं तो सभी खातों को एक मानते हुए पूरी रकम जोड़ी जाती है और नियम अनुसार बैंक डूबने (bank collapse rules) पर पैसे लौटाए जाते हैं।

News Hub