100 और 200 रुपये के नोट में होगा बड़ा बदलाव, RBI ने दिया अपडेट
RBI - हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि 100 और 200 रुपये के नोटों में बड़ा बदलाव किया जाएगा... आरबीआई की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI New Currency) भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। RBI के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने यह जानकारी दी। ये नए नोट वर्तमान में चलन में मौजूद नोटों के साथ वैध बने रहेंगे।
कैसा होगा डिजाइन-
100 और 200 रुपये के नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के समान होगा, जिसमें रंग, पैटर्न और सुरक्षा विशेषताएं भी शामिल हैं। आरबीआई ने पुष्टि की है कि पहले से जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के पुराने नोट (old note) भी वैध बने रहेंगे। ये बदलाव दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह आरबीआई गवर्नर बने मल्होत्रा के कार्यकाल में हुए हैं।
क्यों लिया जा रहा फैसला-
बता दें कि कि यह कदम नकदी की सप्लाई को बनाए रखने और बैंकिंग सिस्सटम (banking system) में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। साथ ही नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे प्रत्येक नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद किया जाता है।
बता दें कि इससे पहले RBI ने कहा था कि वह 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर (Signature of new Governor Sanjay Malhotra) होंगे। इन नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के मौजूदा नोटों जैसा ही रहेगा। पहले से जारी सभी 50 रुपये के नोट मान्य बने रहेंगे।