RBI ने बताया- 100 और 200 रुपये के नोट में होगा बड़ा बदलाव
RBI : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से देश की मुद्रा को लेकर समय समय पर कदम उठाए जाते रहते हैं। कुछ समय पहले ही आरबीआई की ओर से 2 हजार के नोटों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें चलन से बाहर किया गया था। इसके बाद अब आरबीआई ने एक बार फिर से नोटों को लेकर अहम फैसला लिया है। यह फैसला 100 और 200 के नोटों को लेकर लिया गया है।

HR Breaking News (reserve Bank of India) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आज के समय में काफी ज्यादा चलन में है। जब से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का चलन बढ़ा है, तब से ही देश में कैश फ्लो कम हो रहा है।
परंतु, फिर भी कैश का चलन है और लोग रुपयों का कैश में आदान प्रदान करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक अकसर कैश को लेकर फैसले लेता रहता है।
नोट को लेकर होती है अलग अलग पहचान
देश में नोटों को लेकर अलग अलग पहचान होती है। इन्हीं के आधार पर असली और नकली नोट का भी पता चलता है। वैसे ज्यादा कैश के प्रयोग पर रोक है, जिसके लिए नियम भी बने हुए हैं।
परंतु, फिर भी कैश लोगों की जरूरत का हिस्सा है। आरबीआई (RBI) की ओर से करेंसी को लेकर फैसले सरकार के साथ मिलकर किए जाते हैं। नोटों की छपाई भी आरबीआई की ओर से ही की जाती है।
100 और 200 रुपये के नए नोट होंगे जारी
बाजार में 100 और 200 रुपये के नए नोट आने वाले हैं। इसको लेकर (reserve Bank of India) की ओर से जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले नोट आएंगे।
यह 100 और 200 रुपये के नए नोट होंगे, जोकि आरबीआई की ओर से जारी किए जाएंगे। इसकी पुष्टि आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली की ओर से मंगलवार को की गई है।
नोटों का कैसा होगा डिजाइन
नए नोटों में केवल साइन ही अलग होगा। बाकी डिजाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला वाले 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा ही रहेगा। आरबीआई (reserve Bank of India) की ओर से जारी होने वाले इन नोटों के रंग, पैटर्न, और सुरक्षा विशेषताएं फिलहाल में चल रहे नोटों के जैसी ही रहेगी।
इससे पहले जारी किए गए नोट भी चलन में रहेंगे। बता दें कि संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास की जगह आरबीआई गवर्नर की जगह ली है।
आरबीआई की ओर से क्यों लिया गया फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) समय समय पर नकदी नोट छापता रहता है। यह नकदी की सप्लाई सुचारू रखने के लिए उठाया गया एक कदम है। बैंकिंग सिस्सटम में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऐसे कदम समय समय पर उठाए जाते हैं।
नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है। इससे पहले गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जारी करने की भी बात आई थी।