home page

RBI का बड़ा अपडेट, अब 10 और 500 के नए नोट होंगे जारी

RBI note updates : आरबीआई समय-समय पर करेंसी को लेकर कई जरूरी फैसले लेता है। लोगो को भी आरबीआई की ओर से भारतीय प्रचलन में चल रही करेंसी को लेकर गाइडलाइन जारी की जाती है। अब हाल ही में आरबीआई की ओर से 10 और 500 के नए नोट (RBI currency updates) को लेकर अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट  के तहत आरबीआई की ओर से अब  10 और 500 के नए नोट होंगे जारी किए जाएंगे।
 | 
RBI का बड़ा अपडेट, अब 10 और 500 के नए नोट होंगे जारी

HR Breaking News - (RBI news)। आरबीआई के नए गवर्नर आने के बाद से करेंसी को लेकर या अन्य चीजों को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार महंगाई भी कम हुई है, लेकिन हाल ही में आए आरबीआई (Reserve bank of india) के इस नए अपडेट में 10 रुपए और 500 रुपए के नोटों को लेकर है। आरबीआई अब जल्द ही 10 और 500 के नए नोट बाजारों में लोन वाला है। आइए जानते हैं इस  बारे में।

आरबीआई के गवर्नर का फैसला-


आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के आने के बाद से भारतीय रुपये को लेकर चर्चाए तेज हो गई है। आरबीआई की ओर से पिछले महीने गवर्नर मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपए के बैंक नोट (100 and 200 rupee bank notes) जारी करने को लेकर ऐलान किया गया था। मल्होत्रा ​​ने आरबीआई के गवर्नर (RBI Governor sanjay malhotra) का ये पद दिसंबर, 2024 में संभाला था। उन्होंने छह साल तक गवर्नर रहे शक्तिकान्त दास की जगह ली थी।

जानिए आरबीआई का बड़ा अपडेट-


भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार कहा कि आरबीआई की ओर से जल्द ही महात्मा गांधी के नई सीरीज के तहत 10 और 500 रुपए के नोट  (new note Updates) जारी किए जाएंगे। इन नोटों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के सिग्नेचर होंगे। केंद्रीय बैंक का कहना है कि इन नए नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी  सीरीज के 10 और 500 रुपए (10 and 500 notes updates) के मौजूदा बैंक नोटों के समान ही होगा

क्यो पुराने  नोट बने रहेंगे वैध-


हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अगर नए नोट जारी हो जाते हैं तो भी रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 10 रुपए और 500 रुपए (RBI issues 500 rupee note) मूल्य वर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और इनका चलन भारतीय बाजारो में वैसे ही रहेगा। कुछ दिनों पहले आरबीआई की ओर से गवर्नर मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपए के बैंक नोट जारी करने को लेकर ऐलान किए थे।

क्या फिर फिर बदलेगा कलर और साइज-


कुछ समय पहले जब नोटबंदी की गई तो उस समय आरबीआई ने 500 रुपये के नए नोट (RBI issues new 500 rupee note) जारी किए थे, उन नए नोटों में  कलर और साइज में बड़ा बदलाव किया गया था। अब एक बार फिर बैंक 500 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है। जानकारी के अनुसार इन नोटों का कलर, (500 rupee note design) साइज, थीम, सिक्‍योरिटी फीचर की लोकेशन और डिजाइन में बड़ा बदलाव किए  जाने की संभावना हो सकती है।

News Hub