home page

पुराने नोटों को लेकर RBI का बड़ा फैसला, अब इस काम में किया जाएगा इस्तेमाल

RBI - हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पुराने नोटों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि हर साल, रिजर्व बैंक (Reserve Bank) को 15,000 टन से अधिक पुराने और कटे-फटे नोट मिलते हैं, जिन्हें चलन से बाहर कर दिया जाता है. लेकिन अब इनका इस्तेमाल इस काम में किया जाएगा-

 | 
पुराने नोटों को लेकर RBI का बड़ा फैसला, अब इस काम में किया जाएगा इस्तेमाल

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब पुराने और कटे-फटे नोटों को जलाने या गलाने के बजाय पर्यावरण-अनुकूल तरीके से उनका पुनर्चक्रण करेगा. अपनी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में, RBI ने बताया कि इन नोटों का उपयोग अब पार्टिकल बोर्ड बनाने में किया जाएगा. इन पार्टिकल बोर्ड से कुर्सी-टेबल और अन्य फर्नीचर (furniture) बनाए जा सकेंगे, जो पुराने नोटों के निपटान का एक टिकाऊ समाधान है. (RBI New Guideline)

अब तक कैसे होता था निपटान?

हर साल, रिजर्व बैंक (Reserve Bank) को 15,000 टन से अधिक पुराने और कटे-फटे नोट मिलते हैं, जिन्हें चलन से बाहर कर दिया जाता है. पहले, इन नोटों को जलाकर या सड़ाकर नष्ट किया जाता था, जो एक महंगी और पर्यावरण के लिए हानिकारक प्रक्रिया थी. अब आरबीआई (RBI Latest Update) इन नोटों को नष्ट करने के लिए नए और बेहतर तरीके अपना रहा है.

अब क्या बदलेगा?

RBI ने अब पार्टिकल बोर्ड (particel board) बनाने वाली कंपनियों से संपर्क किया है. योजना के तहत, रिजर्व बैंक इन खराब हो चुके नोटों को बारीक कतरनों में बदलकर इन कंपनियों (companies) को बेचेगा. इससे कंपनियों को सस्ता और टिकाऊ कच्चा माल मिलेगा, वहीं RBI के लिए नष्ट करने का खर्च भी घटेगा. इस प्रक्रिया से बैंक को अतिरिक्त आमदनी भी होगी.

पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद-

आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने पर्यावरण-हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब पुराने नोटों को जलाने या लैंडफिल में डालने के बजाय, उनका उपयोग पार्टिकल बोर्ड बनाने में किया जाएगा. यह निर्णय केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान (Institute of Wood Science and Technology) के एक अध्ययन पर आधारित है. अध्ययन में पाया गया कि नोटों की कतरन का इस्तेमाल पार्टिकल बोर्ड निर्माण में प्रभावी रूप से किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण को होने वाला नुकसान कम होगा.

क्या होता है पार्टिकल बोर्ड?

पार्टिकल बोर्ड एक प्रकार की इंजीनियर्ड वुड है, जो लकड़ी की कतरनों, चूरा और रेशों को गोंद व रेज़िन के साथ मिलाकर बनती है. अब इसमें पुराने नोटों (old notes) की कतरन भी शामिल की जाएगी. इससे कुर्सियां, मेजें और अलमारियां जैसे टिकाऊ फर्नीचर बनाए जा सकेंगे, जो इसे एक नया और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प बनाता है.