home page

Retirement Plan: 40 की उम्र में होना चाहते हैं रिटायर, अपनाएं ये फॉर्मूला, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्क्त

Retirement Plan: मौजूदा समय में अब हर कोई 60-65 उम्र के बजाय 40 की उम्र में ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगता है, ताकि वह अपनी बाकी की जिंदगी परिवार के साथ समय बिता सके और घूमने-फिरने जैसे शौक पूरे कर सके। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहे है जिससे अपनाकर आपको भविष्य में कभी पैसों की दिक्कत नहीं होगी...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Financially Independent Retire Early:वर्तमान समय में हर नौकरीपेशा 60-65 उम्र के बजाय 40 की उम्र में ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगता है, ताकि वह अपनी बाकी की जिंदगी परिवार के साथ समय बिता सके और घूमने-फिरने जैसे शौक पूरे कर सके. लेकिन ये तभी संभव है जब वह पूरी तरह से फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होगा. इसी को देखते हुए लोगों का रूझान फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस, रिटायर अर्ली (F.I.R.E.)
की तरफ बढ़ रहा है. अब सवाल ये उठता है कि फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने के लिए हमें क्या करना होगा. 

FIRE रणनीति क्या है-

FIRE रणनीति सेविंग और इन्वेस्मेंट का एक इफैक्टिव तरीका है. इसमें व्यक्ति कई वर्षों तक काम करता है और अपनी एनुअल इनकम का 50-70% तक बचाता है. हालांकि ये सभी के लिए संभव नहीं है. 

कैसे बनाएं रणनीति

1. रिटायरमेंट के लिए कितना पैसा-

अपनी मंथली इनकम का 50-70 फीसदी बचत करने का है. 50-70% हिस्सा बचत करने से मौजूदा खर्च इफैक्ट हो सकते हैं. आपको रिटायरमेंट के लिए वर्तमान में अपने खर्चों से 30 गुना ज्यादा का फंड बनाना होगा. 

2. इनकम बढ़ाएं -

आपको हर महीने अपनी सैलरी का 50 से 70% तक बचाना है. हालांकि इस महंगाई में किसी की इनकम का आधा हिस्सा बचाना संभव नहीं हो सकता है. इसके लिए आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं. बेहतर सैलरी के लिए नौकरी बदल सकते हैं. 

3. खर्चे कम करें -

आप खर्चों को मैनेज करने के लिए कई टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे- नई के बजाय पुरानी कार से चलाना. शहर में रहते हैं, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो, क्रेडिट कार्ड लोन से बचें और रिवॉर्ड और कैशबैक जैसे फायदों के लिए उनका इस्तेमाल करें.

4. इन्वेस्टमेंट करें-

अगर आप जल्दी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट में लगाएं. इन्वेस्मेंट में आपको लॉन्ग टर्म में  हाई रिटर्न मिलता है. फाइनेंशियल एडवाइसर की मदद से आप किसी भरोसेमंद और हाई रिटर्न देना वाली पॉलिसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे म्यूचुअल फंड, PPF, बैंक FD आदि. FIRE रणनीति  में इन्वेस्टमेंट एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है.