Post Office की स्कीम में 5 लाख के निवेश पर 10 लाख का रिटर्न, पैसा डबल होने में इतना लगेगा समय

HR Breaking News, Digital Desk- (KVP Post Office Scheme) लॉन्ग टर्म निवेश (long term invest) करना एक अच्छा विकल्प है, इसमें निवेश की गई रकम पर अच्छा रिटर्न मिलता है। किसान विकास पत्र (KVP) एक अच्छा ऑप्शन है, जिसमें आप रकम को दोगुना तक कर सकते हैं।
यह एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है, जिसके लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना (post office account open) होता है। इसका मुख्य फायदा यह है कि यह ब्याज दर पर कोई जोखिम नहीं है, यह आपकी बचत को सुरक्षित रखता है।
कौन खोल सकता है अकाउंट-
इस स्कीम को 1988 में शुरू किया गया था। शुरू में यह स्कीम सिर्फ किसानों के लिए थी, लेकिन अब कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में अकाउंट खोल (account open) सकता है। इस स्कीम के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। अगर किसी बच्चे की उम्र 10 साल से 18 साल के बीच है तो उसके नाम से भी KVP स्कीम में काउंट खोला जा सकता है। हालांकि ऐसे बच्चों के अकाउंट को संभालने की जिम्मेदारी पैरेंट्स की होती है। 18 साल की उम्र पूरी होने पर वह शख्स अकाउंट को खुद संभाल सकता है।
क्या है इस अकाउंट का फायदा-
- इस स्कीम में अभी 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि इस ब्याज की गणना (calculation of interest) हर तीन महीने पर होती है। ऐसे में इसमें बदलाव हो सकता है। अभी जो ब्याज दर है, वह सितंबर तक रहेगी। अगर कोई बदलाव होगा तो अक्टूबर से होगा।
- इस स्कीम में निवेश करने पर फिक्स ब्याज के हिसाब से रिटर्न (return) मिलता है। ऐसे में मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यानी कह सकते हैं कि इसमें निवेश रिस्क फ्री है।
- इसमें आप एक हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। हालांकि 50 हजार रुपये से ज्यादा निवेश करने पर पैन कार्ड देना जरूरी है। 10 लाख से ज्यादा रकम निवेश करने पर सैलरी स्लिप (salary slip), ITR, बैंक स्टेटमेंट आदि चीजें देनी पड़ सकती हैं।
कैसे मिलेंगे 5 लाख के 10 लाख रुपये?
इस स्कीम में 5 लाख रुपये निवेश करने पर दोगुना रकम मिलेगा, यानी 10 लाख रुपये हो जाएंगे। इसका मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) 9 साल 7 महीना है, अर्थात 115 महीने। लॉकइन पीरियड 30 महीने है, जिसका अर्थ है कि आप रकम को निकाल नहीं सकते हैं जब तक कि 30 महीने पूरे न हो जाएं।
इसके बाद आप इस रकम को निकाल सकते हैं। 30 महीने के बाद आप जिस समय भी रकम निकालेंगे, उतने समय तक की ब्याज लगाकर रकम मिल जाएगी। इस स्कीम में निवेश पर इनकम टैक्स (Income tax) की धारा 80C का लाभ नहीं मिलता है।