home page

Rooftop Solar Panels : अब बिजली बिल हो जाएगा जीरो, सैलर पैनल लगाने के लिए SBI से दे रहा सबसे सस्ता लोन, जानिए कितनी मिल रही है सब्सिडी

Rooftop Solar Panels - अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद की बिजली बना सकते हैं। सरकार की इस खास स्कीम में आपको इतने रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है और एसबीआई बैंक भी दे रहा है सबसे सस्ता लोन-
 | 
Rooftop Solar Panels : अब बिजली बिल हो जाएगा जीरो, सैलर पैनल लगाने के लिए SBI से दे रहा सबसे सस्ता लोन, जानिए कितनी मिल रही है सब्सिडी

HR Breaking News, Digital Desk - अगर आप बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान हैं तो पीएम सूर्य घर योजना के तहत आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद की बिजली बना सकते हैं। सरकार की इस खास स्कीम में आपको 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। साथ ही, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) केवल 6 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर लोन दे रहा है। 

इसके लिए अप्लाई करना भी आसान है और लोन (loan) पाने की प्रक्रिया भी आसान है। आइए, जानते हैं कि आखिर कैसे आप अपने घर की छत पर अपनी खुद की बिजली पैदा कर सकते हैं। 

कौन कर सकता है अप्लाई-

एसबीआई की नई योजना के तहत, अगर आप एक सामान्य नागरिक या व्यक्तिगत आवेदनकर्ता हैं और आपके पास पर्याप्त छत क्षेत्र या जमीन है जिस पर आप सौर ऊर्जा प्रणाली लगाना चाहते हैं, तो आप एसबीआई से ऋण ले सकते हैं। इसके लिए, आपकी छत या जमीन पर आपका पूरा अधिकार होना चाहिए और प्रस्तावित इंस्टॉलेशन (installation) को तकनीकी मानदंडों को पूरा करना होगा। आप छत पर या जमीन पर ऊंचे इंस्टॉलेशन (ग्राउंड-माउंटेड एलिवेटेड) का विकल्प चुन सकते हैं।

ध्यान रहे, लोन के लिए अप्लाई करने की अधिकतम आयु 65 वर्ष है, अगर आप इसे सिंगल नाम से अप्लाई कर रहे हैं। अन्यथा, अगर आप संयुक्त नामों में अप्लाई कर रहे हैं तो अधिकतम आयु 75 वर्ष है। हालांकि, सह-उधारकर्ता की 75 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले लोन बंद कर दिया जाना चाहिए।

लोन अमाउंट को समझ लीजिए-

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक (SBI Official website), पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोन लेने की कोई न्यूनतम राशि तय नहीं है, लेकिन यह अधिकतम 6 लाख रुपये तक हो सकता है। 2 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए, कोई न्यूनतम आय मानदंड नहीं है। हालांकि, 2 लाख रुपये से अधिक और 6 लाख रुपये तक के लोन का लाभ उठाने के लिए, शुद्ध वार्षिक आय 3 लाख रुपये और उससे अधिक होनी चाहिए। लोन पाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत मार्जिन राशि ही आपको देनी है। 

फ्लोटिंग रेट (floating rate) पर एसबीआई से अगर आप सूर्य घर योजना के तहत 2 लाख रुपये तक लोन लेते हैं तो आपको यह 6 प्रतिशत सालाना की दर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अगर लोन अमाउंट (loan amount) 2 लाख से अधिक और 6 लाख रुपये तक है तो आपको 8.15 प्रतिशत ब्याज पर यह लोन मिलेगा। लोन का रीपेमेंट आप अधिकतम 120 माह में कर सकते हैं। अगर आप प्रीपेमेंट (pre-payment) भी करते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना है।

78 हजार तक की सब्सिडी-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर यूनिट लागत का 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। 2 से 3 किलोवाट क्षमता के सिस्टम के लिए, अतिरिक्त लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की अधिकतम सीमा (subscidy ceiling) 3 किलोवाट क्षमता तक है। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 1 किलोवाट सिस्टम पर 30,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक पर 78,000 रुपये की सब्सिडी (subscidy) मिलेगी।

कैसे कर सकते हैं -

प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme) के लिए, सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पर पंजीकरण करना होगा। यहां आपको अपना राज्य और बिजली वितरण कंपनी चुननी होगी। पोर्टल आपको उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर और विक्रेता रेटिंग जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देगा। आप अपनी पसंद का विक्रेता और रूफ टॉप सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं। पंजीकरण के बाद, आप लोन के लिए https://www.jansamarth.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

News Hub