home page

पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर 10 लाख का रिटर्न, जानिए पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय

Post Office - अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में पांच लाख के निवेश पर दस लाख का रिटर्न मिल रहा है... आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आपका पैसा डबल होने में कितना समय लगेगा-

 | 
पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर 10 लाख का रिटर्न, जानिए पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय

HR Breaking News, Digital Desk- आज भी बड़ी संख्या में लोग FD को सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए पसंद करते हैं. इसका कारण है कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेशक को ये भरोसा होता है कि उसकी रकम सुरक्षित रहेगी और गारंटीड ब्‍याज मिलेगा. पिछले कुछ समय से एफडी पर काफी अच्‍छा ब्‍याज भी मिल रहा है. ऐसे में कुछ सालों में एफडी के जरिए आप रकम को डबल भी कर सकते हैं.

ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कुछ ऐसे तरीका जिसके जरिए आप आसानी से ये समझ सकते हैं कि FD या किसी अन्‍य स्‍कीम में निवेश किया गया पैसा आप कितने समय में डबल हो जाएगा.

जानिए Rule of 72-

निवेश की दुनिया में Rule of 72 एक आसान और सटीक फॉर्मूला है. इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपका निवेश कितने समय में दोगुना हो जाएगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपनी स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर पता होनी चाहिए. 72 को उस ब्याज दर से भाग देने पर आपको वह अनुमानित समय (सालों में) मिल जाएगा जिसमें आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

उदाहरण से समझें-

मान लीजिए आप 5 लाख रुपए पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं. आपने 5 साल के लिए ये निवेश किया. 5 साल की एफडी पर आपको 7.5 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. आप ये जानना चाहते हैं कि आपका निवेश (invest) कितने सालों में डबल हो जाएगा. ऐसे में आप फॉर्मूला अप्‍लाई करते हुए 72 से 7.5 का भाग दें. 72/7.5 = 9.6 यानी 9 साल 6 महीने में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

चूंकि पोस्‍ट ऑफिस (post office scheme) में सीधेतौर पर 10 साल के लिए या फिर 9 नौ साल छह महीने के लिए कोई एफडी नहीं होती. ऐसे में आप पहले 5 साल के लिए एफडी करवाएं, इसके बाद इसे फिर से 5 साल के लिए दोबारा फिक्‍स करवा दें. इस तरह कुल 10 साल के टेन्‍योर में आपकी रकम दोगुने से ज्‍यादा हो जाएगी. अगर आप 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 10 साल के टेन्‍योर में ये रकम 7.5 प्रतिशत के हिसाब से 10,51,175 रुपए हो जाएगी.

बेहतर स्‍कीम का चुनाव करने में होगी आसानी-

इस फॉर्मूले का इस्‍तेमाल करके आप तमाम स्‍कीमों की आपस में तुलना कर सकते हैं और अपने लिए बेहतर स्‍कीम का चुनाव कर सकते हैं. ज्‍यादातर मामलों में ये नियम करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. हालांकि, रिजल्‍ट (result) में मामूली अंतर आ सकता है.

News Hub