home page

Indian money : 500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह इनकी लगाई जाएगी तस्वीर, 22 जनवरी को होंगे जारी

500 Rupees New Note - 1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार नोट पर उनकी तस्वीर छापी गई थ। इसमें महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को बैठे हुए दिखाया गया था। 1987 में पहली बार 500 रुपये का नोट जारी किया गया था और इस पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई थी। लेकिन इन सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 500 के नोट पर से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाया जाएगा और भगवान श्रीराम की तस्वीर (500 note with Lord Ram) लगाई जाएगी। चलिए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 
Indian money : 500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह इनकी लगाई जाएगी तस्वीर, 22 जनवरी को होंगे जारी

HR Breaking News (ब्यूरो)। भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर राम मंदिर, भगवान राम की मूर्ति की तस्वीरों के साथ-साथ प्रभु श्रीराम से संबंधित कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खास फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक 500 का नोट है।

इस वायरल हो रहे नोट की खासियत यह है कि इसपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह भगवान श्रीराम की तस्वीर लगाई है और दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान इस खास नोट जारी करेगा. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया है और ऐसे नोट जारी करने का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।

Property Document : रजिस्ट्री से आप नहीं बन जाएंगे मालिक, प्रोपर्टी के मालिकाना हक के लिए सबसे जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
 

नोट पर भगवान राम की तस्वीर


नकली नोटों पर लाल किले की जगह अयोध्या का राम मंदिर और धनुष-बाण की तस्वीर है. मूल रूप से 14 जनवरी, 2024 को रघुन मूर्ति नाम के एक एक्स (ट्विटर) यूजर्स द्वारा शेयर की गई, तस्वीरें खूब वायरल हुईं और फर्जी दावे पूरे इंटरनेट पर फैलाए गए. वहीं जब यह 500 के नोट की फर्जी तस्वीर वायरल होने लगी तो यूजर ने खुद ही एक और पोस्ट किया और लोगों से अपील किया कि उसके क्रिएटिव काम का इस्तेमाल गलत सूचना फैलाने में ना करें.


यूजर ने लोगों से की फर्जी सूचना ना फैलाने की अपील


यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘किसी ने ट्विटर पर गलत सूचना फैलाने के लिए मेरे क्रिएटिव काम का दुरुपयोग किया है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं उन किसी भी गलत सूचना का समर्थन या मालिक नहीं हूं, जो उन्होंने मेरे काम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मेरी रचनात्मकता को किसी भी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाए।

DA hike news : 31 जनवरी के बाद कर्मचारियों का DA हो जायेगा 0 (Zero) , इस हिसाब से बढ़ेगी बेसिक सैलरी


अन्य यूजर्स ने भी किए ट्वीट


एक अन्य एक्स यूजर ने वायरल दावे के साथ बैंकनोट्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे मित्र @raghunmurthy07 द्वारा किया गया यह क्रिएटिव काम है और नोट्स के रूप में प्रस्तुत करने का इरादा नहीं है। कृपया गलत सूचना फैलाने से बचें.’ हालांकि यह कथन दावों का खंडन करने के लिए पर्याप्त है, बारीकी से जांच करने पर, कोई भी आसानी से कई कमियों को देख सकता है जो आगे दावा करती हैं कि इमेज को डिजिटल रूप से बदल दिया गया है।

Indian money : 22 जनवरी को लॉन्च होंगे 500 रुपये के नए नोट, हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर, जानिये RBI ने क्या कहा


भगवान राम और मंदिर की तस्वीरों के आसपास के क्षेत्रों से लेकर नोटों के निचले बाएं कोने के पास ‘X रघुनमूर्ति 07’ के वॉटरमार्क तक लगा हुआ है, जिससे साफ जाहिर होता है कि ये एडिटेड फोटो है।

क्या बंद हो जाएंगे 500 के नोट?

वहींं, एक और ये खबर भी फेल रही है कि दो हजार के नोट के बाद अब 500 के नोट को बंद कर दिया जाएगा। ₹2000 के नए नोट बंद होने के बाद लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि सरकार ₹500 के नोटों को भी चलन से बाहर कर सकती है। अब सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना पर भी स्पष्टीकरण दिया था।

1000 के नोट होंगे लॉन्च?

दरअसल,मॉनसून सत्र के दौरान सदन में वित्त मंत्रालय से ₹500 के नोटों को बंद करने, अर्थव्यवस्था में ₹1000 के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में वित्त मंत्रालय ने ₹500 के नोट के विमुद्रीकरण से इनकार कर दिया। इसके साथ ही 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की खबरों को भी खारिज कर दिया।

बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके तहत 500 रुपये के पुराने नोट के अलावा 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया। इसके बदले में रिजर्व बैंक ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट लॉन्च किए।  भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई को इन गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था 2000 के नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर रखी गई थी इसके बाद इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की योजना से भी सरकार ने इनकार कर दिया था। लेकिन मार्केट में 2000 के नोट मौजूद रहने की वजह से 30 सितंबर तक डेडलादन को बढ़ा दिया गया था।