Saria Cement Rate : सरिया के रेट में आ गई 23 हजार की तगड़ी गिरावट, सीमेंट भी हुई सस्ती, चेक करें आज के ताजा रेट
Saria Cement Rate Today : अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए सही है। सरिया सीमेंट (Saria Cement Rate) के रेट में तगड़ी गिरवाट के चलते आपकी लगात कम हो जाएगी। वहीं अगर निर्माण कार्य बाद में करना चाहते हैं तो आप सरिया (today Saria Prices) खरीद कर रख सकते हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आज के समय में घर बनाना आसान नहीं है एक तो बढ़ते प्रोपर्टी के रेट दूसरा निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली चीजें के दाम सातवें आसमान में है। घर बनाने में लिए सबसे जरूरी है ईंट(brick price) , सरिया (Saria Price) और सीमेंट (cement price)।
ये भी देखें : टमाटर, प्याज के बाद एक और चीज हो गई महंगी, फटाफट कर लें स्टॉक
6 महीने में गिरे 40 फिसदी रेट
ईंटों के रेट तो ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता, लेकिन सीमेंट ( Today Cement Prices) और सरिया के भाव (Today Saria Prices) बड़ी जल्दी बदलते हैं। लेकिन अब सीमेंट और सरिया के रेट में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में यदि आप घर (home construction) बनाने के लिए इसी का इंतजार कर रहे थे तो ये सही समय है।
पिछले 6 महीनों में ही सरिया के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक गिर गए हैं। ऐसे में आपका मकान बनाने पर लगने वाला खर्च (home construction cost) कम हो जाएगा।
ये भी देखें : इस दिन वापिस पाकिस्तान चली जाएगी Seema haider, सदमे में सचिन
आज का सीमेंट का रेट
अभी सरिया के रेट (Saria Prices Rate) की बात करें तो सरिया का रेट 70000 प्रति टन के आसपास चल रहा है। जबकि सीमेंट के रेट (cement price) की बात करें तो फिलहाल सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है।
साल 2022 में सरिया का भाव आसमान पर पहुंच गया। उस समय घरेलू बाजार में ये करीब 78800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें GST जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93000 रुपये (One Ton Saria Prices) प्रति टन बैठती है। आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट रेट आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये भी देखें : SBI और ICICI बैंक ग्राहकों को अकाउंट में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस, जानिए नए नियम
ईंट के रेट ( Today Brick Rate)
घर बनवाने के लिए ईंट सबसे जरूरी है। हाउस कंस्ट्रक्शन (house construction) पर होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा इन ईंटों पर खर्च होता है। देश में ईंट की औसत कीमत (Brick Rate) की बात करें तो फिलहाल ईंटों का रेट 5500 रुपये प्रति एक हजार चल रहा है। हालांकि, इसकी कीमतों में शहर औऱ औऱ स्थान के अनुसार अंतर देखने को मिल सकता है ।
