home page

Saria ka Rate : घर बनाने का सही मौका, धड़ाम से गिरे सरिया के रेट

aaj ka sariya ka rate - अपने बजट में सुंदर और व्यवस्थित आशियाना बनाने का सपना हर किसी का होता है, आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में घर बनाना इतना आसान नहीं है। ईंट, सिमेंट आदि बिल्डिंग मटेरियल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। लेकिन वहीं, सरिया के दाम (Saria ka Rate) में में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है। लोग इसे साकार करने के​ लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। वहीं आज के समय में घर बनाना भी आसान नहीं रह गया है। कई चीजें हैं जो महंगाई के मामले में आसमान छू रही है। अपना खुद का घर तैयार कराने में मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। यही कारण है लोग बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम कम होने का इंतजार करते हैं,इसी बीच सरिया के भाव को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है।

Axis Bank ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, कस्टमर की सेफ्टी के लिए बैंक ने उठाया ये कदम

दरअसल फरवरी 2024 की तुलना में मार्च महीने की शुरुआत में जहां बिल्डिंग मटेरियल (House Construction Cost) के दाम काफी बढ़ गए थे, तो इसके साथ ही सरिया की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन, हफ्तेभर में ही कंस्ट्रक्शन में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतें (Sariya Price) कानपुर से लेकर मुंबई तक गिर गई हैं।

मार्च के अंत में सस्ता हुआ सरिया


बता दें कि इस साल 2024 की शुरुआत में सरिया की कीमतों में गिरावट (Sariya Rate Fall) देखने को मिली थी। ये फरवरी महीने में भी जारी रही थी। लेकिन मार्च महीने की शुरुआत में इसके दाम और गिरने के बजाय बढ़ते हुए नजर आए थे। लेकिन, बीते करीब एक हफ्ते में 21 मार्च से 26 मार्च के बीच सरिया तमाम शहरों में सस्ता हो गया है और इसके दाम कम हो गए हैं।

गौरतलब है कि House Construction में यूज होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा सरिया पर मोटा खर्च होता है। इसकी कीमतों में होने वाला बदलाव कंस्ट्रक्शन की लागत को बढ़ा या घटा सकता है। अगर सरिया के दाम में बढ़ोतरी होती है तो आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है और इसमें गिरावट आने पर घट जाता है।

वर्तमान समय की बात करें तो सरिया के दाम दिल्ली से मुंबई तक और कानपुर से गोवा तक कम हो गए हैं। कई शहरों में Sariya Price में 4,000 रुपये तक की गिरावट आई है। यहां देखें प्रमुख शहरों में इनकी ताजा कीमत।

TMT Steel Bar के दाम (18 प्रतिशत GST के बिना)

Supreme Court Decision : पुश्तैनी जमीन और मकान वाले जान लें सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

शहर (राज्य) 21 मार्च 2024 26 मार्च 2024

कानपुर 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
गाजियाबाद 48,800 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,000 रुपये/टन 42,800 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,400 रुपये/टन 48,000 रुपये/टन


दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,200 रुपये/टन 38,600 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,800 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
मुंबई 49,400 रुपये/टन 49,000 रुपये/टन
गोवा 48,700 रुपये/टन 48,600 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 49,400 रुपये/टन 48,800 रुपये/टन
चेन्नई 47,500 रुपये/टन 47,300 रुपये/टन