home page

Sariya Cement Rate : सरिया-सीमेंट के रेट गिरे धड़ाम, घर बनाने वाले फटाफट कर रहें खरीदारी

Sariya Cement Rate : अगर आप भी अपने सपनों का घरों बनाने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि सरिया-सीमेंट के रेट धड़ाम गिरे है। इसके अलावा मौरंग, बालू, गिट्टी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते लोगों ने इनकी खरीदारी शुरू कर दी है। 
 | 
Sariya Cement Rate : सरिया-सीमेंट के रेट गिरे धड़ाम, घर बनाने वाले फटाफट कर रहें खरीदारी

HR Breaking News, Digital Desk- अगर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। क्योंकि आशियाना बनाने में अहम जरूरत का सामान सरिया की कीमत मार्च के अंत में कम हो चुकी है। इसके अलावा सीमेंट, मौरंग, बालू, गिट्टी के दामों में भी गिरावट आई है। 


उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि 50 किलो की बोरी 375 रुपये से घटकर 360 रुपये हो गई है। इसके अलावा 62 हजार रुपये टन तक पहुंच चुकी सरिया के दाम में छह हजार रुपया प्रति टन की गिरावट हुई है। अब इसके दाम घटकर 56 हजार प्रति टन तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा बालू पांच रुपये और मौरंग दो रुपये प्रति घन फुट भाव सस्ता हुआ है। उन्होंने बताया कि मांग नहीं होने के कारण बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में कमी आई है। उम्मीद है कि नवरात्र के बाद दामों में तेजी आएगी। 


ईंट 500 रुपये प्रति हजार दाम गिरे-
लखनऊ ब्रिक क्लिन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मोदी ने बताया कि ईंट 8000 रुपये प्रति हजार बिक रही है, जबकि पहले 8500 रुपये प्रति हजार था। गिट्टी दो रुपये प्रतिघन फुट भाव कम हुआ है। अब गिट्टी 64 रुपये प्रतिघन फुट हो गई है। कारोबार काफी मंदा चल रहा है। सरिया कारोबारी शिवमूर्ति ने बताया कि सरिया छह हजार रुपये प्रति टन सस्ती हुई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को भवन निर्माण करवाना है, वह करवा सकते हैं। 


 
भवन निर्माण सामग्री के दाम -
निर्माण सामग्री        01 मार्च        02 अप्रैल
सरिया        62        56 हजार रुपये प्रति टन
सीमेंट        375        360 (50 किलो प्रति बोरी)
ईंट            8500        8000 रुपये प्रति हजार 
मौरंग            64        62 रुपये प्रतिघन फुट
बालू            35        30 रुपये प्रतिघन फुट
गिट्टी        66        64 रुपये प्रतिघन फुट