home page

Savings Account : बैंक खाते में 5 लाख से ज्यादा रकम रखने वाले हो जाएं सावधान, जानिए RBI के नियम

Savings Account : अगर आपका भी सेविंग अकाउंट है और आप उसमें अपनी बचत के पैसे रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्या आपको पता है कि आप अपने बचत खाते (Saving Bank limit) में कितने पैसे रख सकते हैं? अगर नहीं तो फटाफट जान लें आरबीआई के इस नियम को-

 | 
Savings Account : बैंक खाते में 5 लाख से ज्यादा रकम रखने वाले हो जाएं सावधान, जानिए RBI के नियम

HR Breaking News, Digital Desk- (Saving upto 5 lakh) अगर आपका भी सेविंग अकाउंट है और आप उसमें अपनी बचत के पैसे रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्या आपको पता है कि आप अपने बचत खाते (Saving Bank limit) में कितने पैसे रख सकते हैं? दरअसल, बचत खाते में भी पैसे रखने के लिए लिमिट सेट है.

उस लिमिट से ज्यादा आप पैसे जमा करके नहीं रख सकते है. लिमिट से ज्यादा पैसा रखना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर कोई बैंक डूब जाता है तो आपका 5 लाख तक का ही पैसा सेफ रहता है. आपको उतना ही पैसा वापस मिलेगा.

2020 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बैंक में जमा राशि की सुरक्षा सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी थी. इसका मतलब है कि अगर बैंक दिवालिया हो जाता है, तो जमाकर्ता को अधिकतम ₹5 लाख तक की राशि वापस मिलेगी, भले ही उसकी जमा राशि इससे ज़्यादा क्यों न हो.

DICGC ने बढ़ाई रकम-

2020 में, कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि संकटग्रस्त या दिवालिया बैंकों के खाताधारकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस (Deposit Insurance) का दावा 90 दिनों के भीतर मिल जाए. इस नियम के तहत, यदि किसी बैंक को दिवालिया घोषित किया जाता है या उस पर मोराटोरियम (Moratorium) लगाया जाता है, तो खाताधारक DICGC के नियमों के तहत अपनी पांच लाख रुपये तक की जमा राशि वापस ले सकते हैं.

इसके लिए सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) एक्ट में बदलाव किया है. साल 2020 में सरकार ने डिपॉजिट पर इंश्योरेंस कवरेज (DICGC Insurance Premium)को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया था.

कैसे मिलेगा कितना पैसा?

किसी भी बैंक में इंडिविजुअल के सारे एकाउंट्स को मिलाकर पांच लाख रुपए की गारंटी होती है. मतलब अगर आपने एक ही बैंक में 5 लाख रुपए की FD (Fixed deposit) करा रखी है उसी अकाउंट (account) में 3 लाख रुपए भी सेव कर रखे हैं तो बैंक डूबने पर आपको सिर्फ 5 लाख ही वापस मिलेगा. मतलब, आपके खाते में चाहें जितने भी पैसे हों आपकी सिर्फ 5 लाख तक ही रकम सेफ मानी जाएगी और उतना ही 5 लाख आपको वापस मिलगा.

किसी भी बैंक में आपके सभी खातों को मिलाकर 5 लाख रुपये तक की राशि DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) द्वारा बीमित होती है. इसका मतलब है कि यदि बैंक दिवालिया हो जाता है, तो आपको आपके कुल जमा राशि में से अधिकतम 5 लाख ही वापस मिलेंगे, भले ही आपके खाते में उससे अधिक राशि जमा हो.

कैसे बचा सकते हैं अपना पूरा पैसा?

वैसे तो पिछले 50 सालों में देश में शायद ही कोई बैंक दिवालिया हुआ हो. पर फिर भी आप अलग-अलग बैंकों में अपना पैसा रखकर पैसा डूबने के रिस्क को कम कर सकते हैं. डिपॉजिट बीमा कवर (deposit insurance cover) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जा सकता है. आपके पैसे की सेफ्टी के लिए बैंक अब हर 100 रुपए के डिपॉजिट (deposit) पर 12 पैसे का प्रीमियम देंगे.

News Hub