Saving Account: बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने और निकालने की क्या है लिमिट, जानिये इनकम टैक्स के नियम
Hr Breaking News (Saving Account cash deposite limit) : बैंकिंग का प्रयोग करने वाले कराड़ों उपभोक्ताओं को ये पता होना चाहिए कि वो बैंक में कितने रुपये डाल सकते हैं। कितने निकाल सकते हैं। कितने ज्यादा रुपये डालने पर आईटी डिपार्टेमेंट (Income tax department) की रडार पर आ जाएंग। बैंकों में आम तौर पर दो तरह के अकाउंट खुलते हैं।
एक करंट अकाउंट, जोकि ज्यादातर बिजनेस करने वालों का खुलता है। दूसरा साधारण अकाउंट होता है, जिसे सेविंग अकाउंट बोलते हैं। वहीं नौकरी करने वालों का सैलरी अकाउंट खुलता है, यह भी सेविंग अकाउंट (Saving Account RBI rules) की श्रेणी में ही आता है।
ये भी जानें : SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जान लें नियम
कितने रुपये जमा करें, कितने निकाले, तय है लिमिट
बैंक अकाउंट (Bank Account) में हम कितने रुपये जमा करते हैं या फिर कितने रुपये निकालते हैं। इन सब की मॉनिटरिंग होती रहती है। इसलिए आपको जानना चाहिए कि बैंक में कैश जमा करने और निकालने की भी एक लिमिट तय होती है। बैंक से एक बार में कितना रुपया निकाल सकते हैं, कितने के बाद आप आयकर विभाग (Income Tax Department) की रडार पर आ जाएंगे, ये सब तय होता है।
अलग अलग होती है कैश और चेक की लिमिट
बैंकिंग के नियम सभी बैंक उपभोक्ताओं को जानने बेहद जरूरी है। आपके अकाउंट में ज्यादा रुपये जमा हो रहे हैं तो आप इनकम टैक्स (Income tax rules) के दायरे में आ सकते हैं। आपको अपनी कमाई का माध्यम बताना होगा। वहीं कैश जमा कराने में आपकी लिमिट (bank deposit limit) अलग होती है और चेक के लिए रुपये जमा करने की लिमिट अलग होती है। चेक से आप एक रुपये से लेकर कितने ही रुपये जमा करा सकते हैं।
ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन को नए साल पर तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
सेविंग अकाउंट में कितने रुपये कर सकते हैं जमा
नकदी को लेकर नियम अलग है। अगर आप बैंक में नकदी जमा कराना चाहते हैं तो कैश में पचास हजार रुपये से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता है। इससे ऊपर जमा करने में आपको पैन नंबर देना होगा। वहीं एक दिन में एक लाख रुपये तक की आम तौर पर नकदी जमा (cash deposite) होती है। आप कभी कभी जमा कराते हैं तो ढाई लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। एक साल में आप दस लाख तक जमा कर सकते हैं।
इनकम टैक्स के दायरे में आ जाएंगे
सेविंग अकाउंट (Saving Account) में दस लाख रुपये से अधिक सालाना आप जमा कराते हैं तो आपको इसका विवरण देना होगा। बैंक इसकी रिपोर्ट आयकर विभाग को भेजते हैं। यह आपके सभी अकाउंट्स की मिलाकर लिमिट है। इसके बाद आप अपने रुपये का विवरण नहीं दे पाते हैं तो आपसे आयकर विभाग जुर्माना वसूलेगा।
अकाउंट में रख सकते हैं कितना रुपया
अब सेविंग अकाउंट (Saving Account update) के लिए बात आती है कि आप कितने रुपये रख सकते हैं। बैंकिंग रुल्स के मुताबिक सेविंग अकाउंट में कितना भी पैसा रखा जा सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। हां, अगर ज्यादा रुपये जमा है तो आपको इनकम टैक्स विभाग को पूरा विवरण या टैक्स जरूर देना होगा।
कितने रुपये निकाल सकते हैं
बैंक में जाकर रुपये निकालने (Saving Account cash withdrawl) की सीमा अलग है। नकदी पैसा निकालते हुए भी बैंक को आपको नकदी को लेकर रुल्स का पालन करना होगा। चाहे आप नकदी चेक से निकाल रहे हैं या फॉर्म भरकर। आप ज्यादा रुपये निकाले हैं तो टीडीएस कट सकता है।
आयकर विभाग वसूलेगा मोटा जुर्माना
अगर आप बैंक में दस लाख रुपये से ज्यादा जमा करातें है तो आयकर की रडार पर आ जाएंगे। इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग (Saving Account IT rules) को जाएगी। अगर आप आयकर विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो आपको भारी जुर्माना और साथ में भारी भरकर टैक्स जमा करना पड़ेगा। जानकारी न देने पर 60 प्रतिशत कर, पच्चीस प्रतिशत सरचार्ज, और चार प्रतिशत सेस देना पड़ेगा।