SBI और IDFC Bank ने दिया इन ग्राहकों को झटका, 1 अप्रैल लागू होंगे ये नियम
HR Breaking News (Credit Card Tips)। तकनीक के इस दौर में सभी बैंक एवं अन्य संस्थान अपने ग्राहकों को घर बैठे सुविधाएं (banking facilities) प्रदान करते है। आरबीआई (RBI) एवं केंद्र सरकार ने हाल ही में 1 मार्च से पैसे के लेनदेन से जुड़े कई नियमों (Changement in bank Transaction rule) में बदलाव किया है।
सरकारी एवं निजी दोनों बैंकों ने हाल ही में पैसों के लेनदेन से जुड़े नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। एसबीआई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने हाल ही में अपने क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहे है। इस फैसले के बाद ग्राहकों को कार्ड संबंधी लाभ मिलने बंद हो जाएगे।
क्लब विस्तारा के कार्ड होल्डर्स को झटका
एसबीआई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC first bank credit card) ने 1 मार्च 2025 से अपने कई नियमों में बदलाव किया है। इन दोनों बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड (Credit card new Rule) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। एसबीआई (SBI) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की ओर से जारी किए गए क्लब विस्तारा (Club Vistara) को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
टिकट वाउचर की सुविधा होगी बंद
एसबीआई (SBI) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 1 मार्च से अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए ग्राहकों को झटका देने का काम किया है। एसबीआई कार्ड ने क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड (Club Vistara SBI Credit Card) और क्लब विस्तारा एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (Club Vistara SBI PRIME Credit Card) में बदलाव का ऐलान किया है। एसबीआई कार्ड का यह नियम 1 अप्रैल 2025 लागू होगा।
माइल्डस्टोन बेनिफिट्स पर लगेगी रोक
एसबीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से जुड़े ग्राहकों को झटका देते हुए उनको माइल्डस्टोन बेनिफिट्स (Mildstone Benefits) की सुविधा बंद करने जा रहा है। क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड पर 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के एनुअल स्पेंड (Annual spend) के लिए माइल्डस्टोन बेनिफिट्स को बंद कर दिया जाएगा। बेस कार्ड का एनुअल चार्ज 1,499 रुपये और प्राइम कार्ड का चार्ज 2,999 रुपये होगा। हालांकि फीस माफी का ऑप्शन उपलब्ध रहेगा।
आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर भी बंद होगी सुविधा
क्लब विस्तारा (Club Vistara) आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर माइलस्टोन टिकट वाउचर (Milestone Ticket Voucher) , रिन्यूवल बेनिफिट्स और कई अन्य फीचर्स को 31 मार्च 2025 से बंद करने का ऐलान किया गया है। हालांकि, कार्ड होल्डर्स 31 मार्च, 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्न कर सकते हैं। जब तक कि कार्ड पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता। इसके अलावा क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप (Club Vistara Silver Membership) का भी अब लोगों को फायदा नहीं मिलेगा।
