home page

SBI ने सीनियर सिटीजन की कर दी बल्ले बल्ले, 31 तारीख तक 444 दिन की FD पर मिल रहा बंपर ब्याज

FD Interest Rate : अगर आप पैसा निवेश करना चाहते हैं और ऐसे में विकल्प की तलाश कर रहे हैं जहां अच्छा खास रिटर्न मिले और पैसा सुरक्षित भी रहे तो एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट आपके लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट विकल्प साबित हो सकता है। वर्तमान में कई बैंक एफडी (FD Rate) पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहे है इन बैंकों में एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिन की एफडी पर  सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। SBI की इस एफडी में 31 मार्च तक ही निवेश कर सकते हैं। आईये नीचे खबर में पूरी डिटेल...

 | 
SBI ने सीनियर सिटीजन की कर दी बल्ले बल्ले, 444 दिन की FD पर बंपर ब्याज का ऐलान

HR Breaking News - (ब्यूरो)। जब भी बात निवेश (investment) की आती है तो युवा से लेकर सीनियर सिटीजन्स एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि एफडी (FD) में पैसा सुरक्षित रहता है और इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है। ऐसे में यह भारतीयों का सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प भी है। देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक समय-समय पर एफडी (FD Rate) की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं और खास एफडी स्कीम लॉन्च करते हैं। 


अब भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India ) अपने करोड़ों ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही है। हम बात कर रहे हैं ‘अमृत वृष्टि स्कीम की। इस स्कीम में कम समय के लिए निवेश करने पर तगड़ा रिटर्न प्रदान किया जा रहा है। 

 

 

एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम क्या है?

देश के सबसे बड़े सरकार बैंक SBI ने 444 दिनों की अवधि वाली स्पेशल एफडी (FD Rate) स्कीम लॉन्च की है। जो एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है। एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को हुई थी. जिसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है.

एसबीआई बैंक एफडी ब्याज दर - 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Varsha Scheme) के अंतर्गत आम ग्राहकों को वार्षिक 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। ऐसे ही वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में 7.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है जोकि सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक है। एसबीआई (SBI Bank) की इस योजना का लाभ घरेलू ग्राहकों के साथ ही एनआरआई (NRI) भी उठा सकते हैं।

कैसे करें एफडी में निवेश - 

अगर आप एफडी (FD) में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एसबीआई की ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या योनो एसबीआई (Yono SBI) या योनो लाइट के माध्यम से निवेश (investment tips) कर सकते हैं। इस योजना में निवेश करने पर 444-दिनों का पीरियड लागू हो जाता है।

SBI एफडी स्कीम निवेश करने पर इन नियमों का करना होगा पालन - 

नए और वर्तमान डिपॉजिट के रिन्यूअल पर भी ये नियम लागू होगा। यह एन्युटी डिपॉजिट, टैक्स सेविंग डिपॉजिट (Tax Saving Deposit), मल्टी-ऑप्शन डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट पर लागू नहीं होगा।

SBI अमृत वृष्टि स्कीम का मुनाफा - 

· कोई भी ग्राहक एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Varsha Scheme) में सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
· ग्राहकों को इस स्कीम में मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

· यदि ग्राहक स्कीम की समाप्ति से पहले पैसा निकालता है तो उन्हें पेनाल्टी का भुगतान करना होगा।

· 5 लाख रुपये तक के जमा पर 0.50 फीसदी, 5 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक के जमा पर एक फीसदी पेनाल्टी का भुगतान करना होगा। हालांकि 7 दिन पहले निकाले गए पैसे पर कोई पेनाल्टी का भुगतान नहीं किया जाएगा। इस योजना में एसबीआई (SBI) के कर्मचारियों और पेंशनर्स को छूट मिलेगी।