SBI ने फिर से घटा दी FD की ब्याज दरें, जानिए कौन सी एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
SBI Bank - हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है। बता दें कि ये नई दरें 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी हो गई हैं... साथ ही आइए नीचे खबर में ये भी जान लेते है कि मौजूदा समय में कौन सी एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है-

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI FD Interest Rate) की ब्याज दरों में 0.15% की कमी की है। ये नई दरें 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी हो गई हैं। अब 46 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि वाली एफडी पर कम ब्याज मिलेगा। ग्राहक अब इस अवधि की एफडी पर कम रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट (SBI Website) पर नई दरों का विवरण उपलब्ध है। (SBI Revised FD Interest Rates)
SBI Latest FD Rates-
- एसबीआई ने तीन छोटी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स (0.15 फीसदी) की कटौती की है। बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों (ordinary citizen) के लिए ब्याज दर 5.05% से घटाकर 4.90% कर दी है।
- वहीं 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर 5.80% से घटाकर 5.65% कर दी गई है।
- इसी तरह 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.05% से घटाकर 5.90% कर दी है। (SBI Bank FD Rates)
SBI Senior Citizen FD Rates-
वरिष्ठ नागिरकों के लिए, भी FD दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की FD अवधि के लिए ब्याज दर 5.55% से घटाकर 5.40% कर दी है।
180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए FD ब्याज दर 6.30% से घटाकर 6.15% कर दी गई है।
इसी तरह 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए ब्याज दर 6.55% से घटाकर 6.40% कर दी है।
अधिकतम कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहा SBI-
एसबीआई (State Bank of India) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्षों तक की एफडी (FD) पर 3.05% से 6.45% (अमृत वृष्टि दरों को छोड़कर) तक की ब्याज दरें प्रदान करता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए, SBI इन्हीं अवधियों पर 3.55% से 7.05% (SBI WeCare सहित) तक की उच्च ब्याज दरें ऑफर करता है।