home page

SBI ने सेविंग अकाउंट और FD वालों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना मिलेगा ब्याज

SBI - हाल ही में एसबीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट और एफडी वालों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल बैंक ने अपने बचत बैंक खातों (savings bank accounts) पर ब्याज दरें इतने आधार अंक तक घटा दी हैं. बता दें कि ये नई दरें आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद प्रभावी हुई हैं-

 | 
SBI ने सेविंग अकाउंट और FD वालों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना मिलेगा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 जून से अपनी बचत बैंक खातों (savings bank accounts) पर ब्याज दरें 50 आधार अंक तक घटा दी हैं. साथ ही, 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) पर भी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की गई है. ये नई दरें आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद प्रभावी हुई हैं.

बैंक डिपॉजिटर्स, खासकर सीनियर सिटीजन्स पर असर-

SBI की ओर से सेविंग्स बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में की गई कटौती से जमाकर्ताओं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) पर असर पड़ेगा, जो बैंकों में जमा धन से मिलने वाले ब्याज पर निर्भर हैं.

इतनी हुई ब्याज दर-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सभी बचत बैंक जमा (savings bank deposit) खातों पर ब्याज दर (interest rate) में बदलाव किया है. अब सभी अकाउंट बैलेंस पर 2.5% की एक समान ब्याज दर लागू होगी. पहले, SBI 10 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर 2.7% और 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक के बैलेंस पर 3% की अलग-अलग दरें दे रहा था.

Fixed Deposit Interest Rate-

फिक्स्ड डिपॉजिट या रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर एसबीआई ने आम जनता के लिए 211 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती करके 6.05 फीसदी कर दिया है, जबकि पहले यह 6.3 प्रतिशत थी. ऋणदाता ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान अवधि पर फिक्स्ड डिपॉजिट की दर को संशोधित करके 6.55 प्रतिशत कर दिया है, जबकि पहले यह 6.8 प्रतिशत थी.

एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि में मैच्योर (mature) होने वाली जमा राशि के लिए संशोधित ब्याज दर 6.5 प्रतिशत की तुलना में 6.25 फीसदी है. वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को अब समान मैच्योरिटी पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह दर 7 प्रतिशत थी.

बैंक ने 2-3 साल की FD पर ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दी है. इसी अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अब 7.2 प्रतिशत के बजाय 6.95 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 3-5 साल से कम और 5-10 साल की FD के लिए नई दरें क्रमशः 6.3 प्रतिशत और 6.05 प्रतिशत हैं.