Personal Loan : बैंक से ले रहे है पसर्नल लोन तो पहले जान लें 3 जरूरी बातें, EMI भरने में नहीं होगी दिक्कत
Personal Loan : मौजूदा समय में बैंक लोन आवश्यकताओं को पूरा करने का एक सामान्य तरीका बन गया है. लोग घर के लिए होम लोन, कार के लिए कार लोन, और व्यक्तिगत खर्चों के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो बैंक जानें से पहले इन तीन जरूरी बातों पर गौर जरूर कर लें-

HR Breaking News, Digital Desk- आजकल, बैंक लोन आवश्यकताओं को पूरा करने का एक सामान्य तरीका बन गया है. लोग घर के लिए होम लोन, कार के लिए कार लोन, और व्यक्तिगत खर्चों के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं। यह लोगों को तुरंत अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद करता है.
ऐसे में अगर आप भी अपनी किसी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको इस लोन से संबंधित कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना चाहिए, जिससे आपको आगे परेशानी न हो. आइए जानते हैं.
सबसे महंगा होता है पर्सनल लोन-
पर्सनल लोन (personal loan), होम और कार लोन (car loan) की तुलना में काफी महंगा होता है, क्योंकि इसकी ब्याज दरें काफी ऊंची होती हैं. इसलिए, यह तभी लेना चाहिए जब बहुत ज़रूरी हो. इसमें प्रोसेसिंग फीस (processing fees), प्री-पेमेंट चार्ज और लेट पेमेंट (late payment) जैसे कई अतिरिक्त शुल्क भी लगते हैं. साथ ही, पर्सनल लोन पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती, जिससे यह और भी महंगा साबित होता है.
छोटी अवधि वाला लोन-
होम लोन के मुकाबले पर्सनल लोन (Personal loan) को चुकाने के लिए लिए कम अवधि होती है. ऐसे में इसकी ईएमआई ज्यादा हो सकती है, जिससे आपके ऊपर फाइनेंशियल प्रेशर (financial pressure) बड़ सकता है.
क्रेडिट स्कोर पर असर-
पर्सनल लोन की ईएमआई (EMI) न चुका पाने के चलते या फिर समय पर ना चुकाने के चलते, आपका सिबिल स्कोर (Cibil Scroe) खराब हो सकता है.