home page

SBI ने पर्सनल लोन किया सस्ता, 5 लाख के लोन पर अब बनेगी इतनी EMI, जानिए ब्याज दरें

Personal loan From SBI : इस महंगाई के जमाने में व्यक्ति के लिए सेविंग करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में व्यक्ति इमरजेंसी में पर्सनल लोन का ही सहारा लेता है। आमतौर पर पर्सनल लोन महंगा होता है, लेकिन हाल ही में देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन (personal loan Rules) सस्ता किया गया है। अगर आप एसबीआई से 5 लाख का लोन लेते हैं तो आइए खबर में जानते हैं इतनी रकम के लिए आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा।
 | 
SBI ने पर्सनल लोन किया सस्ता, 5 लाख के लोन पर अब बनेगी इतनी EMI, जानिए ब्याज दरें

HR Breaking News - (personal loan)। पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है। इमरजेंसी में इस लोन को लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन की भी जरूरत नहीं होती है और ये लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसकी ब्याज दरें अन्य लोन की तुलना में काफी हाई होती है। ऐसे में अगर आप बैंक से पर्सनल लोन (perronal loan updates) लेने का प्लान बना रहे हैं तो एसबीआई बैंक से लोन ले सकते हैं, क्योंकि एसबीआई की ओर से कुछ लोगों को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जा रहा है।

एसबीआई कितनी ब्याज दरों पर देता है लोन-


एसबीआई (State bank of india) का नाम देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट में शामिल है। अगर बात करें इस बैंक के ब्याज दरों की तो SBI अपने ग्राहकों (SBI personla loan interest rate) को 12.60 प्रतिशत की ब्याज से पर्सनल लोन ऑफर करता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें एसबीआई की ओर से बेहद कम दरों पर लोन ऑफर किया जाता है। सभी को इन कम ब्याज दरों का लाभ नहीं मिलता है।

किन लोगों को मिलता है कम ब्याज दरों का फायदा-


एसबीआई की ओर से कम ब्याज (SBI loan rates)  दरों पर पर्सनल लोन दिए जाने वाले लोगों में राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी (SBI Loan for Government Employees) शामिल होते हैं। जैसे- पुलिस, रेलवे जैसे क्षेत्र के कर्मचारी शामिल होते हैं। इन लोगों को एसबीआई की ओर से 11.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर (Low interest rate personal loan) पर पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है।

बनेगी इतनी ईएमआई


अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है और एसबीआई बैंक (SBI Personal Loan Interest Rates) से 5 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो वैसे तो इतनी रकम के लिए पर्सनल लोन 5 साल के लिए होता है, तो ऐसे में सरकारी कर्मचारी को हर महीने 11,021 रुपये ईएमआई (sbi personal loan emi) के रूप में देने होंगे। केलकुलेशन के हिसाब से जिसमे से 1,61,285 रुपये केवल ब्याज के रूप में देने होंगे।