home page

Bank News : ये एक गलती करवा सकती है बैंक खाता बंद, नहीं कर पाएंगे लेनदेन

Bank Account News - वित्तीय लेन देन के लिए बैंक में खाता तो सभी का होता है। अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक खाता तो खुलवा लेते हैं लेकिन कई बार लंबे समय तक उसमें कोई ट्रांजेक्श नहीं करते हैं जिसके चलते बैंक आपका अकाउंट बंद कर सकता है। ऐसे में आपको भारी नुकसान हो सकता है और कोई भी लेनदेन भी नहीं कर पाएंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं ऐसी मुसीबत में फंसने से कैसे बचा जा सकता है। 
 | 
Bank News : ये एक गलती करवा सकती है बैंक खाता बंद, नहीं कर पाएंगे लेनदेन

HR Breaking News (ब्यूरो)। (RBI New Rules)आजकल सभी का बैंक खाता तो होता ही है। जिसके जरिये लोग अपना पैसा सुरक्षित रखते हैं। आजकल कई योजनाओं में निवेश करने के लिए भी बैंक खाता होना अनिवार्य सा हो गया है। बैंक में पैसा होने के बाद भी छोटी सी गलती के कारण भारी नुकसान (Dormant Bank Account) उठाना पड़ सकता है। कई बार तो बैंक खाता भी बंद हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है वह कौन सी गलती होती है। आज हम इसी गलती के बारे में जानते हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


बंद हो सकता है बैंक खाता


कई बार ऐसा होता है कि बैंक खाते में लंबे समय तक कोई भी गलतिविधि नहीं होती है तो भी आपका बैंक अकाउंट बैंड कर दिया जाएगा। आरबीआई का यह नियम है कि लगातार दो साल तक किसी भी करंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट में दो साल तक कोई भी लेनदेन नहीं होता है तो उस खाते को डोरमेंट या इनक्टिव अकाउंट (Dormant Bank Account ) माना जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे खातों के लिए अलग से लेजर का भी प्रयोग किया जाता है। लेनदेन का अर्थ खाते में पैसे डालना और निकालना है।


किन कामों पर होगा असर


जब भी दो साल तक लेनदेन नहीं होने के कारण कोई खाता डोरमेंट या इनक्टिव हो जाता है तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्राहक बैंक अकाउंट में न ही लॉग इन कर पाएंगे और न ही कोई भुगतान। न ही पैसे निकाल पाएंगे और न ही ट्रांसफर।


जब भी खाता डोरमेंट या इनक्टिव होता है तो बैंक उसे ब्लाक कर देता है। इस दौरान RTGS, NEFT और यूपीआई जैसे ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में चेक और डेबिट कार्ड से भी भुगतान करने में ग्राहक असमर्थ होंगे।


कैसे बचे ?


यदि आप भी चाहते हैं कि आपका खाता इनक्टिव होने से बच जाए तो इसके लिए जरुरी है कि अपने खाते में साल भर में कोई न कोई ट्रांजेक्शन होता रहे।
 

कैसे करें फिर से एक्टिव ?


यदि आपका बैंक खाता इनएक्टिव हो गया है तो उसे फिर से एक्टिव करने के लिए आपको बैंक जाकर कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा कराना होगा। अपने पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उसी ब्रांच में जाना होगा जिसमें आपका बैंक खाता हो।