home page

SBI, HDFC और ICICI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब सेविंग अकाउंट पर इतना मिलेगा ब्याज

Bank News - अगर आपकी कमाई का एक हिस्सा बचत खाते में जमा है, तो अलर्ट रहे। दरअसल एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सहित देश के कई बड़े बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे बचत खाते में जमा पैसों पर मिलने वाले रिटर्न पर सीधा असर पड़ेगा यानी आपकी कमाई अब काफी कम हो जाएगी-
 | 
SBI, HDFC और ICICI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब सेविंग अकाउंट पर इतना मिलेगा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (Saving Account Interest Rate) अगर आपकी कमाई का एक हिस्सा बचत खाते में जमा है, तो सावधान हो जाएं। अब बचत खाते में पैसे रखने से आपको मोटी कमाई की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सहित देश के कई बड़े बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे बचत खाते में जमा पैसों पर मिलने वाले रिटर्न पर सीधा असर पड़ेगा, यानी आपकी कमाई अब काफी कम हो जाएगी।

बता दें कि हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट (RBI Repo Rate Cut) में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। जिसके बाद कई बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कटौती (Savings Account Interest Rate Cut) कर दी है। ब्याज दरों में इस कटौती का सीधा असर सेविंग्स अकाउंट होल्ड करने वालों की जेब पर पड़ेगा।

SBI ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों पर चलाई कैंची-

देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने बचत खातों पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. अब सभी बचत खातों पर सालाना 2.5% की समान ब्याज दर लागू होगी, भले ही खाते में कितनी भी राशि हो. पहले, SBI 10 करोड़ रुपये से कम की शेष राशि पर 2.7% और 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक पर 3% ब्याज देता था. इस बदलाव से अब दोनों श्रेणियों के लिए ब्याज दर एक समान हो गई है.

HDFC बैंक-

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने भी अपने सेविंग अकाउंट (saving account) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। अब सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को 2.75 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा। पहले यह ब्याज दर 50 लाख से ऊपर के बैलेंस के लिए 3.25 फीसदी थी। 50 लाख से कम बैलेंस पर पहले से ही 2.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था।

ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट्स पर घटा ब्याज-

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल ICICI बैंक ने भी अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये बदलाव 12 जून 2025 से लागू हो चुके हैं। अब चाहे खाते में कितनी भी रकम हो, 2.75% ब्याज ही मिलेगा। पहले ICICI बैंक 50 लाख से कम बैलेंस पर 2.75% और उससे ऊपर पर 3.25% ब्याज देता था। अब सभी के लिए ब्याज दर समान कर दी गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)-

बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट की ब्याज दर अब 2.7 फीसदी से 4.25 फीसदी के बीच हैं, यह ब्याज दरें बैलेंस के हिसाब से अलग अलग हैं।

फेडरल बैंक-

फेडरल बैंक (Federal Bank) अब अपने सेविंग अकाउंट पर 2.5% से लेकर 6.25% तक ब्याज दे रहा है। दरें खाते के बैलेंस के अनुसार तय होंगी। ये नई दरें 17 जून 2025 से लागू हो गई हैं।

आरबीएल बैंक-

आरबीएल बैंक (RBL Bank) बैंक की ब्याज दरें अब 3% से लेकर 6.75% के बीच हैं, जो कि खाते में जमा राशि के अनुसार बदलती हैं। नई ब्याज दरें 16 जून 2025 से लागू हो गई हैं।