home page

SBI ने कर दी लोन लेने वालों की मौज, 6 साल के लिए दे रहा 20 लाख रुपये का लोन, नहीं लगेगी कोई प्रोसेसिंग फीस

SBI personal loan charges : एसबीआई समय-समय पर ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आता है। इस समय पर्सनल लोन (SBI personal loan)पर देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक बिना प्रोसेसिंग फीस के ही 6 साल के लिए 20 लाख रुपये का लोन दे रहा है। किसी वित्तीय समस्या में फंसे व्यक्ति के लिए यह सबसे बड़ा मौका है, वह इस बैंक से पर्सनल लोन लेकर राहत पा सकता है। इस लोन को चुकाने की शर्तें भी बैंक ने काफी राहत भरी रखी हैं।

 | 
SBI ने कर दी लोन लेने वालों की मौज, 6 साल के लिए दे रहा 20 लाख रुपये का लोन, नहीं लगेगी कोई प्रोसेसिंग फीस

HR Breaking News : (personal loan Tips)। अगर आपको पैसों की जरूरत है आप लोन लेने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको आसानी से 20 लाख का लोन प्रोवाइड करवा रहा है। इसके लिए नियम व शर्तें भी बेहद कम हैं, जो इस लोन की प्रक्रिया को और भी आसान बनाती हैं। बिना प्रोसेसिंग फीस (SBI personal loan processing fees) के ही आप यह लोन ले सकते हैं। इस शानदार ऑफर का आप फटाफट फायदा उठाकर लाभान्वित हो सकते हैं। इस पैसे को आप अपनी किसी भी फाइनेंसियल इमरजैंसी को दूर करने के लिए कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस व नियम-शर्तों के बारे में।

बिना गारंटर ही अप्रूव होगा लोन-


आमतौर पर हर लोन लेते समय बैंक गारंटर (bank guarantor rules) की मांग करता है। साथ ही  सिक्योरिटी की मांग भी करता है। ये दोनों ही चीजें लोन लेने वाले के लिए चुनौती से कम नहीं हैं, लेकिन एसबीआई से लोन लेने के लिए इन दोनों चीजों की जरूरत नहीं है। खास बात यह भी है कि डॉक्यूमेंट्स भी कम से कम चाहिए। पर आपका पर्सनल लोन (personal loan interest rates)अप्रूव हो जाएगा। इसमें सबसे खास बात है कि ब्याज हर रोज घटते बैलेंस पर लागू होगा। अगर आप यह पर्सनल लोन लेते हैं तो कोई हिडन चार्ज भी आपको नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा आप दूसरा अन्य लोन भी ले सकते हैं। 

लोन लेने के नियम व शर्तें- 


20 लाख रुपये की राशि का लोन लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नियम भी बनाए हैं। 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन (personal loan)के  लिए  एक साल की नौकरी आवश्यक है और कम से कम वेतन 15000 रुपये जरूर होना चाहिए। इसके लिए किसी भी बैंक का  सैलरी अकाउंट दिया जा सकता है। इसमें उम्र का भी रोल होता है, अगर आपकी उम्र 21 से 58 साल है तो और किसी बैंक में खाता है तो पर्सनल लोन (how to apply personal loan) का प्रस्ताव रख सकते हैं। 


ये चाहिए डॉक्यूमेंट -


SBI से पर्सनल लोन (SBI personal loan terms)लेना है तो आईटीआर होनी चाहिए, इसके अलावा 6 महीने की सैलरी स्लिप भी चाहिए। साथ ही 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगाए जाएंगे। इसके अलावा आईडी प्रूफ के रूप में रेसिडेंशियल प्रूफ चाहिए। पर्सनल लोन चुकाने (loan repayment rules)की अवधि की बात करें तो इसे 6 महीने से लेकर छह साल तक चुकाया जा सकता है। अवधि का चयन ग्राहक पर निर्भर करता है। 


इस काम के लिए मिलेगा लोन-


अगर आप अपना खुद का बिजनेस (Business Loan) शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह लोन झट से मिल जाएगा। इसकी राशि 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होगी। यह लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से SBI ई मुद्रा स्कीम (SBI E Mudra Loan) के तहत दिया जा रहा है। छोटे व्यापारियों को इसका सबसे ज्यादा  फायदा हो सकता है। SBI की ये स्कीम इसलिए भी चर्चाओं में है, क्योंकि इस योजना में बिना कागजात  Loan के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।