home page

SBI की 1 साल की FD पर मिल रहा 31,990 रुपए ब्याज, जानिये कितना करना होगा निवेश

FD interest rates : देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह की कोशिश करता है। अगर आप भी इस बैंक की FD में  निवेश करने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़ ही काम की है।  आइए खबर में जानते है कि इस बैंक की FD में निवेश करने पर आपको कितना ब्याज मिल रहा है।
 | 
SBI की 1 साल की FD पर मिल रहा 31,990 रुपए ब्याज, जानिये कितना करना होगा निवेश

HR Breaking News (New Delhi) : लोग अपने भविष्य को सेफ रखने के लिए कही ना कहीं निवेश करने की प्लानिंग करते रहते है। ज्यादातर लोग FD में निवेश करने की प्लानिंग करते रहते है। क्योकि इसमें निवेश करने पर पैसे की सेफ्टी के साथ-साथ एक अच्छा रिटर्न भी मिलता है। ऐसे में अगर आप  भी FD में निवेश करने की सोच रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है SBI की उस FD स्कीम (fixed deposit) के बारे में जिसमें निवेश करने पर आपको मिल रहा 31,990 रुपए ब्याज, आइए खबर में आपको  बताने जा रहे है उस एफड़ी स्कीमके बारे में विस्तार से।


एफडी किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में कराई जा सकती है। सभी जगहों पर एफडी अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए कराई जाती है। समय के हिसाब से ब्‍याज दर भी अलग-अलग होती है। हालांकि सभी निवेशकों का मकसद यही होता है कि उन्‍हें निवेश पर बेहतर और गारंटीड रिटर्न मिले।

 

 

जानिए SBI में अलग-अलग FD पर ब्‍याज दर


7 दिन से 45 दिन तक की FD पर ब्याज - 3.00%    
180 दिन से 210 दिन तक- 5.25%    
211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम- 5.75%    
1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम- 6.80%    
2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम- 7.00%    
3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम    - 6.50%    
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक- 6.50%     
400 दिनों की अमृत कलश डिपॉजिट स्‍कीम- 7.10% 

 

सीनियर सिटीजन को मिलतस है और भी ज्यादा ब्‍याज (Senior Citizen FD)


इन सभी FD स्‍कीम्‍स पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 0 ।50 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है। लेकिन 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक की स्‍कीम पर 1 फीसदी ब्‍याज ज्‍यादा मिलता है। इसमें वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.50% के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है।

 

 

साल के हिसाब से जानिए कितना हो जाएगा 5 लाख का अमाउंट


अगर आप SBI में 5 लाख रुपए डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो 1, 2, 3, 5 और 10 सालों में आपका अमाउंट बढ़कर कितना हो जाएगा। SBI FD Calculator के हिसाब से जान लीजिए गणना-

1 साल तक की FD पर 5.75% ब्‍याज के साथ -  5,29,376 रुपए
2 साल तक की FD पर 6.80% ब्‍याज के साथ -  5,72,187 रुपए
3 साल तक की FD पर 7.00% ब्‍याज के साथ -  6,15,720 रुपए
5 साल तक की FD पर  6.50% ब्‍याज के साथ - 6,90,210 रुपए
10 साल तक की FD पर 6.50%ब्‍याज के साथ - 9,52,779 रुपए

सीनियर सिटीजन का अमाउंट कितना हो जाएगा


1 साल तक की FD पर 6.25% ब्‍याज के साथ -  5,31,990 रुपए
2 साल तक की FD पर 7.30% ब्‍याज के साथ -  5,77,837 रुपए
3 साल तक की FD पर 7.50% ब्‍याज के साथ -  6,24,858 रुपए
5 साल तक की FD पर  7.00% ब्‍याज के साथ - 7,07,389 रुपए
10 साल तक की FD पर 7.50%ब्‍याज के साथ - 10,51,175 रुपए

 

News Hub