home page

CIBIL Score : लोन डिफाल्ट होने पर कितने साल तक खराब रहता है सिबिल स्कोर, लोन लेने वालों को पता होनी चाहिए ये जरूरी बात

Cibil Score update : सिबिल स्कोर को इस्तेमाल करके लोन तो अधिकतर लोग लेना चाहते हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश लोन डिफाल्ट (loan default effects) हो जाए तो ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि इसका प्रभाव सिबिल स्कोर पर कितने समय तक रहेगा। लोन लेने वाले व्यक्ति को यह बात जरूर पता होनी चाहिए की अगर लोन डिफाल्ट होता है, तो इसका प्रभाव कितने साल तक होगा । इस जानकारी के बाद आपको सिबिल मेंटेन रखने व उसे सुधारने (how to improve cibil score) के लिए सही कदम उठाने में भी आसानी रहेगी।  
 | 
CIBIL Score : लोन डिफाल्ट होने पर कितने साल तक खराब रहता है सिबिल स्कोर, लोन लेने वालों को पता होनी चाहिए ये जरूरी बात

HR Breaking News - (Cibil score news) लोन डिफाल्ट होने पर सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है, जिससे भविष्य में नए लोन या क्रेडिट प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है। जब कोई व्यक्ति लोन की EMI समय पर नहीं चुका पाता या लोन डिफॉल्ट हो जाता तो यह उसकी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) में दर्ज होता है और सिबिल स्कोर गिर जाता है। इस गिरावट का असर आर्थिक समस्याएं बढ़ने के रूप में सामने आता है। आइये खबर में जानते हैं कि एक बार लोन डिफाल्ट होने पर सिबिल स्कोर (loan default effects on cibil score) गिर जाए तो इसे सुधरने में कितना समय लगता है।

लोन डिफॉल्ट होने के प्रभाव-


घर बनाने के लिए होम लोन तो कई लोग लेते हैं, पर कई कारणों से यह डिफॉल्ट भी हो सकता है। अचानक आय रुकने के कारण लोन की किस्तें (EMI effect on Cibil Score) समय पर चुका पाने में असमर्थता आ जाती है। जैसे ही लोन किस्त का भुगतान बंद होता है तो बैंक या लोन देने वाली वित्तीय संस्था आपके खाते को भुगतान न करने वाला मानने लगती है।

इसके बाद आप बेशक आप कुछ समय बाद लोन के बाकी बचे पैसों और ब्याज का भुगतान कर दें, लेकिन सिबिल स्कोर तो प्रभावित हो चुका होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे में कम से कम 1 साल तक का समय भी सिबिल स्कोर सुधरने में लग सकता है। इसलिए सिबिल स्कोर (cibil score range) को सही रखने के लिए समय पर लोन चुकाना और सही क्रेडिट प्रबंधन की आदतें जरूरी होती हैं।


इतने साल तक खराब रहता है सिबिल स्कोर-


लोन की बकाया राशि चुका देने या ब्याज अदा करने के बाद भी, आपका रेटिंग जल्द नहीं सुधरता। इस दौरान, आपको कई वित्तीय जरूरतों में इसका नकारात्मक (Negative effect on cibil scrore) असर दिख सकता है। कई बार तो दो साल तक की ये अवधि किसी भी नई वित्तीय मदद को मुश्किल बना सकती है, भले ही आपने सभी बकाया चुका दिए हों। यानी दो साल तक के लंबे समय तक आपका सिबिल स्कोर खराब (bad cibil score) रह सकता है।


नहीं छुपा सकते खराब सिबिल स्कोर -


आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से चाहकर भी अपने खराब सिबिल स्कोर (cibil score khrab hone ke karn) के आंकड़े को नहीं छुपा सकते। आपकी वित्तीय स्थिति का असर बहुत दूर तक जाता है। जैसे ही आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर कोई नकारात्मक रैंकिंग (Negative ranking for cibil score) लगती है, यह सभी वित्तीय संस्थाओं के पास पहुंच जाता है। जब आप भविष्य में किसी अन्य लोन के लिए आवेदन करेंगे, तो ये संस्थाएं तुरंत आपकी पिछली स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लेंगी। इस स्थिति में, आपको या तो लोन नहीं मिलेगा, या फिर बहुत ऊंची दरों पर ब्याज (loan interest rates) देना पड़ेगा। तब आपको इस प्रक्रिया के महत्व और इसके दूरगामी प्रभाव का सही अहसास होता है।


सिबिल स्कोर सुधारने के तरीके -


आपकी वित्तीय आदतों का सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। समय पर सभी बिलों का भुगतान करने से आपके स्कोर में सुधार होता है। खासकर क्रेडिट कार्ड (Credit card bill payment) का पूरा बिल चुकाना और मिनिमम पेमेंट से बचना जरूरी है। इसके अलावा, अगर आपने किसी लोन को चुकता किया है, तो बैंक से प्रमाण पत्र लेना न भूलें, क्योंकि बिना एनओसी के आपका स्कोर खराब (cibil score khrab hone ke karn) हो सकता है। इस तरह की छोटी-छोटी बातें आपके स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करती हैं और भविष्य में लोन लेने में सहायक होती हैं।

लोन चुकाने के बाद यह डॉक्यूमेंट कर लें प्राप्त- 


किसी भी क्रेडिट कार्ड या लोन का भुगतान (loan repayment rules) पूरा करने के बाद, जरूरी है कि आप तुरंत संबंधित संस्था से प्रमाण पत्र यानी NOC (Non-Objection Certificate) प्राप्त करें। ऐसा करने से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट होती है। क्रेडिट कार्ड बंद करते समय भी सभी जरूरी कागजात पूरी तरह से सही तरीके से संभालें और संस्थान से पुष्टि प्राप्त करें। ये सभी कदम आपके स्कोर को सुधारने में मदद करते हैं और भविष्य में किसी भी वित्तीय मदद के लिए आपकी स्थिति को मजबूत बनाते हैं।

News Hub