home page

SBI ने सीनियर सिटीजन की कर दी मौज, 2 लाख की FD पर 32,044 रुपये मिलेगा ब्याज

SBI : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह के ऑफर्स प्रदान किए जाते है। हाल ही में SBI की तरफ से जारी हुए एक अपडेट ने सीनियर सिटीजन की मौज कर दी है। अब सीनियर सिटीजन ग्राहको को SBI की 2 लाख वाली FD पर 32,044 रुपये ब्याज मिलेगा, आइए खबर में जानते है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस खास FD स्कीम के बारे में विस्तार से।

 | 
SBI ने सीनियर सिटीजन की कर दी मौज, 2 लाख की FD पर 32,044 रुपये मिलेगा ब्याज

HR Breaking News : (SBI FD Interest Rates) हर रोज बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई अपने पैसे को कहीं ना कहीं निवेश करने की प्नालिंग करते रहते है। ज्यादातर लोग निवेश के लिए FD का आप्शन सही मानते है। ऐसे में अगर आप भी एफड़ी में निवेश करना चाहते है तो SBI आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है।


देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक -स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की बचत योजनाएं लेकर आता रहता है। ये सरकारी बैंक ग्राहकों को बचत योजनाओं पर बेहतरीन ब्याज भी ऑफर कर रहा है। आज हम यहां आपको SBI की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप 2 लाख रुपये जमा कर सीधे-सीधे 29,776 रुपये से लेकर 32,044 रुपये तक का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। आइए खबर में जानते है इस खास FD स्कीम के बारे में विस्तार से।

FD पर 3.50 % से लेकर 7.50 % तक का ब्याज दे रहा है SBI


SBI में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD कराई जा सकती है। स्टेट बैंक अलग-अलग अवधि वाली FD स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। 


जानकारी के लिए आपको बता दे कि ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग अवधि वाली एफडी स्कीम पर 4.00 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।


2 लाख रुपये जमा करेंगे तो मिलेगा 32,044 रुपये का ब्याज


भारतीय स्टेट बैंक की इस एफडी स्कीम (FD scheme) में अगर आप 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 29,776 रुपये से लेकर 32,044 रुपये तक का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा। 


अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है और आप एसबीआई की इस एफडी स्कीम (SBI FD scheme) में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको सीधे-सीधे 29,776 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा।

 
वहीं दूसरी ओर, अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है तो आपको 2 लाख रुपये जमा करने पर 32,044 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा।