SBI, PNB, HDFC, ICICI और YES बैंक ग्राहकों की जेब होगी ढीली, अब ATM से पैसे निकालने पर इतना देना होगा चार्ज

HR Breaking News, Digital Desk- (ATM Withdrawal Charges) बैंकों के ATM नियमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं और अब नकदी निकालने पर अधिक शुल्क लिया जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में ही ATM लेनदेन के लिए शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी। इससे ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने पर अब ज्यादा भुगतान करना होगा, जिससे सीधे तौर पर उनकी जेब पर असर पड़ेगा।
आपको बता दें कि 1 तारीख से एटीएम कैश निकासी (atm cash withdrawal rule changes) के नियमों में बदलाव हुआ है। अब ग्राहकों को मुफ्त सीमा के बाद हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये की बजाय अधिकतम 23 रुपये तक का शुल्क देना होगा। यह सीमा मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों (Metro and non-metro cities) के लिए अलग-अलग है।
मौजूदा नियमों के मुताबिक, आपको हर महीने अपने बैंक के एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन मिलते हैं। अगर आप मेट्रो शहर में हैं, तो अन्य बैंकों के एटीएम पर 3 मुफ्त लेनदेन की सुविधा मिलती है, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा 5 मुफ्त लेनदेन है। ये नियम देश के सभी बैंकों के बचत खाताधारकों पर लागू होते हैं और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस मुफ्त लेनदेन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है।
SBI एटीएम चार्ज-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ATM चार्ज पॉलिसी को 1 फरवरी 2025 से अपडेट कर दिया है। इस समय सभी ग्राहकों को SBI ATM पर 5 और अन्य बैंकों के ATM पर 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं। अगर ग्राहक का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 25,000 से 1 लाख रुपये के बीच है तो उन्हें अन्य बैंकों के ATM पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं। जिनका AMB 1 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें SBI और अन्य बैंकों के ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं। फ्री लिमिट के बाद SBI के ATM पर 15 रुपये + GST और अन्य बैंकों के ATM पर 21 रुपये + GST प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लिया जाता है।
HDFC बैंक के ATM चार्ज-
फ्री लिमिट पार करने के बाद एटीएम लेनदेन शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये + टैक्स कर दिया गया है। सिर्फ कैश विड्रॉल पर ही शुल्क लागू होता है। बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट (mini statement) और पिन चेंज जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन पर शुल्क नहीं लगता है।
पंजाब नेशनल बैंक-
PNB के ATM पर फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से 10 रुपये और टैक्स लिया जाता है। वहीं, अन्य बैंकों के ATM पर मेट्रो शहरों में 23 रुपये+ टैक्स और नॉन-मेट्रो शहरों में 11 रुपये + टैक्स लिया जाता है। ये बदलाव 9 मई 2025 से लागू हो चुके हैं।
ICICI बैंक-
ICICI Bank ने फ्री लिमिट के बाद के ATM चार्ज की घोषणा फिलहाल नहीं की है। मौजूदा समय में ग्राहक हर महीने कुल 5 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों) कर सकते हैं। इसके बाद, हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.50 रुपये + GST चार्ज लिया जाता है।
यस बैंक एटीएम चार्ज-
Yes Bank के ATM पर हर महीने पांच ट्रांजैक्शन फ्री हैं। इन मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद, हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे नकद निकासी) पर 23 रुपये का शुल्क लगता है। वहीं, बैलेंस चेक (balance check) जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (non-financial transaction) पर 10 रुपये का चार्ज लिया जाता है।