home page

senior citizen : सीनियर सिटीजन की PNB ने कर दी मौज, FD पर दे रहा इतना ब्याज

PNB FD Interest Rate : सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक समय समय पर अपडेट जारी करते रहते हैं। दरअसल, हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एफडी की ब्याज दरों को संशोधित किया है और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएनबी बैंक (PNB Bank) सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन्स को फिकस्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज ऑफर कर रहा हैं। चलिए जानते हैं कितने दिनों की FD पर मिल रहा अधिक रिटर्न -  
 | 
senior citizen : सीनियर सिटीजन की PNB ने कर दी मौज, FD पर दे रहा इतना ब्याज

HR Breaking News - (Punjab National Bank FD Rate Update)। आज बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट  (Fixed Deposit Interest Rate) भारत में काफी लोकप्रिय निवेश विकल्प है। युवा से लेकर सीनियर सिटीजन तक हर कोई इसमें निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि अन्य इन्वेस्टमेंट विकल्प के मुकाबले एफडी (FD) में आपका पैसा सेफ रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है।

 वहीं, पिछले कई सालों से लगातार सरकारी और प्राइवेट बैंक एफडी (FD Rate Update) की ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसके अलावा, कई बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को अधिक ब्याज भी प्रदान करते हैं। हाल ही में सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, बैंक ने अपनी कुछ एफडी पर ब्याज दरों को (FD Rate Hike) अपडेट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank FD Interest Rate) सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। बैंक इन एफडी पर 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन (Senior Citizen FD Interest Rate) को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज प्रदान कर रहा है। बैंक आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत एफडी पर अधिक ब्याज उपल्बध करवा रहा है। 

PNB बैंक सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 4.30 प्रतिशत से 8.05  प्रतिशत का बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने इस बार एफडी (FD) का टाइम पीरियड में इजाफा कर दिया है। यानी अब निवेशकों को पहले से अधिक टाइम पीरियड का विकल्प मिलेगा। 

पीएनबी बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD पर दे रहा इतना ब्याज -  

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 7 दिन से 14 दिन की एफडी (FD Rates) पर सामान्य ग्राहकों को  3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 

15 दिन से 29 की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को  3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 

30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 3.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 4.00 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहा है। 

46 दिन से 60 दिन की एफडी पर  आम नागरिकों के लिए - 4.50 प्रतिशत ब्याज उपलब्ध है। सीनियर सिटीजन को 5.00 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। 

61 दिन से 90 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए - 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन की एफडी पर  सामान्य ग्राहकों के लिए - 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों  के लिए – 6.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.75 प्रतिशत

271 दिन से 299 दिन  की एफडी पर  सामान्य ग्राहकों के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7 प्रतिशत

300 दिन की एफडी पर  सामान्य ग्राहकों के लिए – 7.05 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.55 प्रतिशत

301 दिन से 302 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों  6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7 प्रतिशत

303 दिन की एफडी पर  सामान्य ग्राहकों  7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 प्रतिशत

304 दिन से एक साल कम की एफडी (FD)  पर  सामान्य ग्राहकों 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.00 प्रतिशत

1 साल की FD पर  सामान्य ग्राहकों के लिए - 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.30 प्रतिशत

1 साल से अधिक से 399 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए - 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.30 प्रतिशत

400 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए – 7.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen Interest Rate) के लिए - 7.75 प्रतिशत

401 दिनों से 505 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए - 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.30 प्रतिशत

506 दिन की एफडी (FD Rate Hike) पर  सामान्य ग्राहकों के लिए - 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.20 प्रतिशत

507 दिन से 2 साल तक की एफडी (FD Best Rates) पर सामान्य ग्राहकों के लिए - 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.30 प्रतिशत

2 साल से अधिक 3 साल तक की एफडी (Fixed Deposit Interest Rate) पर  सामान्य ग्राहकों के लिए - 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.50 प्रतिशत

3 साल से अधिक और 1203 दिन तक की एफडी (FD) पर सामान्य ग्राहकों  6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.00 प्रतिशत

1204 दिन की एफडी (FD Rates) पर आम जनता के लिए – 6.40 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.90 प्रतिशत

1205 दिन से 5 साल तक की FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों  के लिए – 7 प्रतिशत

5 साल से 1894 दिन तक की एफडी (फिकस्ड डिपॉजिट) पर  सामान्य ग्राहकों के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत

1895 दिन की एफडी (FD) पर  सामान्य ग्राहकों के लिए – 6.35 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.85 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक की FD पर  सामान्य ग्राहकों के लिए - 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों  के लिए - 7.30 प्रतिशत।