home page

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की मौज, FD पर इन बैंकों ने बंपर ब्याज का किया ऐलान

Senior Citizen FD Rates : सिनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी है। अगर आप सिनियर सिटीजन है और एफडी में इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास निवेश कर बंपर ब्याज पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, आपको बता दें कि इस समय में FD (Senior Citizen FD Rates) पर कई बैंकों की ओर से बंपर ब्याज का ऐलान किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जाने हैं कि इस समय में कौन से बैंक सिनियर सिटीजन को बंपर ब्याज दे रहे हैं।
 | 
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की मौज, FD पर इन बैंकों ने बंपर ब्याज का किया ऐलान

HR Breaking News - (Senior Citizen FD) रेपो रेट में कटौती के बाद कई ऐसे बैंक है, जिन्होंने एफडी पर ब्याज दरों का घटा दिया है। वहीं, कई ऐसे बैंक भी है, जो सिनियर सिटीजन को तीन साल की अवधि वाली एफडी पर बंपर इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं।

अगर आप भी एफडी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो अभी आपके पास  FD में निवेश (Senior Citizen FD investment ) करने का एक अच्छा समय है। हालांकि ये इंटरेस्ट रेट 3 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए हैं। आप इन एफडी में निवेश कर बंपर रिटर्न पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन बैंकों की लिस्ट के बारे में।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट-


दरअसल, आपको बता दें कि  उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)की ओर से सिनियर सिटीजन को तीन साल की अवधि के लिए FD पर 9.1 प्रतिशत तक ब्याज दर (Utkarsh Small Finance Bank interest rate)ऑफर किया जा रहा है।

नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें-


इसके साथ ही नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Northeast Small Finance Bank)की ओर  से वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की अवधि की FD पर 9 प्रतिशत तक ब्याज दर दी जा रही है। ऐसे  में आप इस बैंक में एफडी में निवेश कर बंपर रिटर्न पा सकते हैं।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-


इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से तीन साल की एफडी कराने पर  8.75 प्रतिशत तक ब्याज दर दी जा रही हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें-


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस  बैंक (Unity Small Finance Bank) की इन बंपर ब्याज दरों की लिस्ट में शामिल है। इस बैंक की ओर से सिनियर सिटीजन  (Senior citizen fd rates)को 3 साल की अवधि के लिए FD पर 8.65 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट-


इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) में भी एफडी कराकर बंपर रिटर्न पाने  का सुनहरा मौका है। इस बैंक की ओर से सिनियर सिटीजन (Senior Citizens FD rates) को तीन साल की अवधि के लिए FD पर 8.25 प्रतिशत तक ब्याज दर पेश की गई है।

एफडी कराते समय ध्यान रखें ये बातें-


एफडी कराते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, सबसे पहले तो आपको बता दें कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर (inflation rate)से ज्यादा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो लॉन्ग टर्म में आपके पैसे की वैल्यू कम होती जाएगी। जब भी आप एफडी (FD rates)करवाएं तो जान लें कि ब्याज दर महंगाई दर की तुलना में अधिक है या नहीं।