home page

Silver Price : खूब चमक रही चांदी, खरीदने वालों की हो गई मौज, जानिये इस साल में अब तक कितने बढ़ गए हैं रेट

Silver Prices : सोने और चांदी की कीमतों ने बीते कई दिनों में बाजार में हलचल मचा रखी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की तुलना में चांदी में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है। बीतें कई दिनों से चांदी की कीमत सातवें आसमान को टच कर रही है। आज फिर 10 मार्च के दिन चांदी के भाव काफी चमक रहे है। आइए खबर में आपको बताते है कि इस साल में अब तक कितने बढ़े है चांदी के भाव।
 | 
Silver Price : खूब चमक रही चांदी, खरीदने वालों की हो गई मौज, जानिये इस साल में अब तक कितने बढ़ गए हैं रेट

HR Breaking News : (Silver Rate Today)सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए। क्योकि इनकी कीमत में अकसर हर रोज बदलाव होते रहते है। अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच चांदी भी निवेशकों को निवेश के लिहाज (invest in silver) से आकर्षित कर रही है और इसने इस साल अब तक लगभग 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि मजबूत बुनियाद और दूसरे वैल्यूएबल मेटल की तुलना में सस्ती कीमतों के साथ, चांदी का प्रदर्शन रिटर्न के लिहाज से अगले 2-3 साल बेहतर रहने की उम्मीद है।


एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि सोने की तुलना में चांदी में उतार-चढ़ाव (Fluctuations in silver) ज्यादा होता है। इसका कारण यह निवेश एसेट्स के साथ-साथ इंडस्ट्रियल मेटल के रूप में उपयोगी और आकर्षक है। लेकिन यह सोने की तुलना में ज्यादा किफायती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।


10 साल का औसत रिटर्न 9.56 %


एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘‘देश में चांदी की कीमत (Silver price in the country) एमसीएक्स वायदा में 2024 के साल में 17.50 % चढ़ी है और यह 10 साल के औसत रिटर्न 9.56 फीसदी से ज्यादा है। पिछले 2 साल में इसमें मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है और इस साल भी अब तक इसमें 11 % की बढ़ोतरी हुई है। चांदी के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए निवेशक आने वाले समय में इसमें संभावनाओं को लेकर सतर्क हुए हैं। 


आज के समय में चांदी ग्लोबल वित्तीय संकट के दौरान 25 अप्रैल, 2011 को निर्धारित अपने रिकॉर्ड 50 डॉलर प्रति औंस से लगभग 35 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है। चांदी की कीमतों का ये आंकड़ा बाजार में तेजी की उम्मीद करने वालों के लिए निवेश को लेकर एक आकर्षक एंट्री प्वाइंट का संकेत हो सकता है।’’

चांदी में निवेश अब भी बेहतर


एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘‘एक कमोडिटी के रूप में चांदी इंडस्ट्रियल मेटल होने के कारण बहुत ज्यादा अस्थिर रही है। साथ ही अनिश्चित इकोनॉमिक आउटलुक के दौरान निवेश उद्देश्यों के लिए भी इस पर गौर किया जाता है। हालांकि, दूसरी कीमती मेटल की तुलना में मजबूत बुनियाद और सस्ती कीमतों के साथ, अगले 2-3 साल के आउटलुक के हिसाब से रिटर्न के मामले में चांदी (silver price latest) का प्रदर्शन दूसरे कीमती मेटल से बेहतर रहने की उम्मीद है। इसलिए हाई रिटर्न को देखते हुए चांदी में निवेश (Investing in Silver) अब भी बेहतर जान पड़ता है।’’


लगातार उच्चाईया छू रही चांदी की कीमत


चांदी के भाव में तेजी के कारणों के बारे में पूछे जाने पर एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘‘इस साल कीमती मेटल के रूप में चांदी की कीमत लगातार ऊपर चढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण अमेरिका की अनिश्चित ट्रेड पॉलिसी (America's uncertain trade policy) हैं। इससे इस साल सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सफेद मेटल में फ्लो देखा जा रहा है। इंडस्ट्रियल डिमांड बनी रहने के साथ अमेरिका में प्रमुख ब्याज दर के 2025 में नीचे आने की संभावना के साथ चांदी की बुनियाद मजबूत बनी हुई है। इसलिए इस साल चांदी जैसी सेफ इन्वेस्टमेंट एसेट्स की ओर ट्रेंड्स भी बढ़ रहा है।’’


सोने और चांदी में से निवेशकों के लिए क्या बेहतर?


यह पूछे जाने पर कि निवेशकों के लिए सोने और चांदी में क्या बेहतर (Which is better for investors, gold or silver)है, एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘‘सोने की तुलना में चांदी में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है, क्योंकि यह एक इंडस्ट्रियल मेटल के रूप में काम करने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट एसेट्स के रूप में भी आकर्षक है। 


यह इस तथ्य से भी साफ है कि चांदी ने पिछले 15 वर्षों में 7 बार निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सोने ने इसी अवधि में केवल 3 बार निगेटिव रिटर्न दिया है। इसलिए एक नॉन्ग टर्म ‘कंजर्वेटिव’ निवेशक के लिए 70:30 (70 फीसदी सोने में और 30 फीसदी चांदी में) या फिर एक आक्रामक निवेशक के लिए 60:40 का आवंटन आदर्श और बेहतर माना जाता है।’’