Silver Price : चांदी की कीमतों में 6% की तेजी, जान लें कहां पहुंच गए दाम
HR Breaking News (gold price) चांदी की कीमतों में एक बार फिर बढ़त दर्ज की जा रही है। चांदी की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वीकली बेसिस पर बात करें तो लगभग 6% की वृद्धि हुई है। वहीं, कीमतों में हो रही बढ़त के बाद निवेशकों ने भी मुनाफावसूली शुरू कर दी है, जिसके चलते किमतों में गिरावट दर्ज की गई थी।
हालांकि वर्तमान में निवेशक मिश्रित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण चांदी (Gold Price Update) को सुरक्षित असेट के तौर पर खरीदना चाह रहे हैं। वहीं, अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भू राजनीतिक तनाव बना हुआ है उसका असर भी चांदी की कीमतों पर दिखाई पड़ रहा है। एमसीएक्स पर 999 शुद्धता वाले चांदी के रेट बढ़ोतरी के बाद 246600 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए हैं। वहीं, बीते दिन यह कीमत 242631 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
जानें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हैं कीमत
अगर हम इंटरनेशनल बाजार की बात करें तो आज कॉमिक्स (Comex) पर चांदी के रेट 76.520 डॉलर प्रति औंस हो गए हैं। वहीं, बीते दिन एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 242631 रुपये प्रति किलोग्राम थी और 7 जनवरी को यह रेट 259692 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 2 दिन हुई गिरावट के बाद भी 7 दिन में चांदी की कीमतों में 6% की बढ़त देखने को मिली है।
जानें क्यों बढ़ रहे हैं रेट
कीमतों में हो रही बढ़त के पीछे की एक वजह अमेरिका की ओर से जारी किए गए रोजगार के आंकड़े भी हैं। अक्टूबर महीने में जहां रोजगार के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई थी। वहीं, नवंबर में एक बड़ी गिरावट (Silver Rate Down) देखने को मिली थी। ऐसे ही दिसंबर महीने में भी जितनी उम्मीद की जा रही थी, उससे कम ही वेतन में वृद्धि हुई है।
इस बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के फैसले को लेकर भी अभी असमंजस बरकरार है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोजगार के जारी आंकड़ों को मजबूती देने के लिए दोबारा से फीड की ओर से रेट कट किए जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
बीते दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा वेनेजुएला के तेल भंडार पर नियंत्रण और उसे बेचने को लेकर कई फैसले किए गए हैं। वहीं, अमेरिका ने वेनेजुएला के जहाज को भी अपनी हिरासत में ले लिया है और ग्रीनलैंड पर भी कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में जो भू राजनीतिक तनाव फिलहाल बना हुआ है, उसके चलते सोने व चांदी की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। वर्तमान में निवेशक सोने व चांदी को एक सेफ असेट मान रहे हैं।
चांदी की कीमत बढ़ने का दूसरा कारण
चांदी की कीमतों (Chandi ki Kimat) में हो रही बढ़त के पीछे दूसरा कारण चांदी की बढ़ती डिमांड भी है। साल 2026 की शुरुआत से ही चीन की ओर से चांदी के निर्यात को लेकर काफी सख्त नियम बना दिए गए हैं, जिसकी वजह से चांदी की सप्लाई पर प्रभाव पड़ रहा है और कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है।
