Silver Rate 13 January : चांदी में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी, एक्सपर्ट ने ठोका दावा, इस दिन हो जाएगी 3 लाख रुपये किलो
Silver Price Today : आज 13 जनवरी 2026 को चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी आई है। एक बार फिर से चांदी अपने ऑलटाइम हाई पर जा पहुंची है। आज चांदी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। एक झटके में 15 हजार रुपये किलो की बढ़ौतरी हुई है। इसी बीच एक्सपर्ट ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि चांदी कब तक 3 लाख रुपये किलोग्राम के आंकड़े को पार कर लेगी। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (Gold-SilverRate Hike 2026)। चांदी बढ़ती कीमतों ने सभी को चौंका दिया है। चांदी में सोने से भी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। आए दिन चांदी के रेट नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। आज चांदी 6 फीसदी बढ़कर मंगलवार को 2.65 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसके साथ ही सोने ने भी लंबी छलांग लगाई है। आज सोना महंगा होकर 1.44 लाख के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा है। सोना और चांदी दोनों ही अब आम लोगों के बजट से काफी दूर जा चुके हैं।
एक झटके में 15 हजार रुपये महंगी हुई चांदी -
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार चांदी की कीमत में 15,000 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। पिछले बंद भाव 2.50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 2.65 लाख रुपये प्रति किलो (टैक्स समेत) नए शिखर पर पहुंच गई है। चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं और MCX पर सिल्वर रेट (Silver Price Hike) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। ईरान, वेनेजुएला से लेकर ग्रीनलैंड तक मची हलचल और इंडस्ट्री की मांग से सफेद धातु लगातार उछाल मार रही है। अनुमान हैकि अगले सीजन के दौरान बढ़कर चांदी 2.72 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।
सोने का ताजा भाव -
आज 24 कैरेट सोना 2900 रुपये या 2 प्रतिशत महंगा होकर (24 carat gold rate hike) 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। 9 जनवरी को सोने का रेट 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोने की कीमत पहली बार 4600 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई है। पीले धातु की कीमत में 90.72 डॉलर या 2 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह 4,601.7 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
इस वजह से महंगा हुआ सोना -
ईरान, वेनेजुएला और ग्रीनलैंड जैसे देशों को लेकर कायम वैश्विक तनाव की वजह से सोने व चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है जिसकी वजह से सोने व चांदी निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश संपत्ति बन चुका है। डॉलर के कमजोर होने के बीच धातुओं की बढ़ती खरीदारी ने दोनों कीमती धातुओं के रेट सातवें आसमान पर पहुंचा दिये हैं। बीते काफी दिनों से सोने व चांदी निवेशकों का अच्छा रिटर्न दे रहा है। ऐसे में निवेशकों का सोने-चांदी पर भरोसा बना हुआ है।
एक्सपर्ट का दावा -
एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से नए साल में सोने व चांद के रेट रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं आने वाले दिनों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। चांदी में सोने से ज्यादा तेजी दर्ज की जा रही है। आए दिन चांदी (Silver Rate Hike 2026) 10 से 15 हजार रुपये प्रति किलो की छलांग लगा रही है। ऐसे में अनुमान है कि आने वाले कुछ ही दिनों में चांदी 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़ों को आसानी से पार कर लेगी। कई एक्सपर्ट ने इसपर दावा भी ठोका है कि चांदी 3 लाख हो जाएगी।
चांदी में 6 प्रतिशत की बढ़ौतरी -
एक्सपर्ट का कहा है कि सोने ने 4,600 डॉलर प्रति औंस का उछाल दर्ज किया था। चांदी में और भी तेजी आई है और यह 84 डॉलर प्रति औंस तक पहुंची है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में हाजिर चांदी का रेट 4.3 डॉलर या लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर यह 84.61 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
13 जनवरी को वायदा बाजारों में सोने- चांदी का रेट नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है। एमसीएक्स (MCX Gold Silver rate) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का भाव 3232 रुपये या 1.2 फीसदी चढ़कर 2.72 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। चांदी के भाव में पिछले दो सीजन में 19477 रुपये या 7.7 प्रतिशत का उछाल आया है। 9 जनवरी को इसकी कीमत 2.52 लाख रुपये प्रति किलोग्राम थी।
MCX पर सोने -चांदी का भाव -
एमसीएक्स (MCX Silver rate) पर फरवरी में सप्लाई के लिए सोने का वायदा भाव में 196 रुपये की बढ़ौतरी हुई है, जबकि सोने का भाव MCX पर रिकॉर्ड 1,41,836 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। कॉमेक्स पर फरवरी में आपूर्ति वाले सोने की कीमत (Gold Price) 15.26 डॉलर घटकर 4599.44 डॉलर प्रति औंस हो गई। मार्च में आपूर्ति वाले सौदों के लिए चांदी का दाम मामूली बढ़त के साथ 85.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रही।
