home page

SIP Calculator: केवल 10000 हजार के निवेश से 98 लाख रुपये का फंड हो जाएगा तैयार, अधिकत्तर लोग नहीं जानते निवेश का ये सही तरीका

SIP Calculator: कंपाउंडिंग की ताकत को दिखाने के लिए के लिए, हमने रैंडम तरीके से एक म्यूचुअल फंड योजना को चुना. जो फंड हमने चुना, उसका नाम फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड है. इस फंड को लगभग 16 साल पहले जुलाई 2007 में लॉन्च किया गया था.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  ऐसा इसलिए होता है क्योंकि निवेश समय के साथ बढ़ता है और रिटर्न का प्रतिशत बढ़ी हुई राशि पर मिलता है. वॉरेन बफे और रे डेलियो जैसे निवेश के दिग्गज माने जाने वाले लोगों ने माना है कि कंपाउंडिंग की ताकत बेहद प्रभावशाली होती है.

कंपाउंडिंग की ताकत को दिखाने के लिए के लिए, हमने रैंडम तरीके से एक म्यूचुअल फंड योजना को चुना. जो फंड हमने चुना, उसका नाम फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड है. इस फंड को लगभग 16 साल पहले जुलाई 2007 में लॉन्च किया गया था.

इसने हाल के दिनों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है. इस फंड ने 14.33 फीसदी का सीएजीआर (स्थापना के बाद से हर साल चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) दिया है. अगर कोई समझदार निवेशक पिछले एक साल में इस योजना में नियमित रूप से 10,000 रुपये निवेश करने का फैसला करता, तो उसका 1.20 लाख निवेश करके निवेश बढ़कर 1.46 लाख हो जाता है.

इसी तरह, अगर किसी ने लगातार 3 सालों तक एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के माध्यम से 10,000 का निवेश जारी रखा होता, तो 3.6 लाख का निवेश बढ़कर 4.96 लाख रुपये हो जाता है. पांच साल में 6 लाख रुपये का निवेश करने पर आपका फंड बढ़कर 10.26 लाख रुपये हो जाता.

इसी तरह, 10 साल की अवधि में एसआईपी के जरिए 10,000 रुपये का नियमित निवेश करने पर, 12 लाख का फंड बढ़कर 36.47 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर कोई योजना की शुरुआत यानि 2007 के बाद से हर महीने 10,000 का निवेश करता तो उसका कुल 20 लाख का फंड बढ़कर 97.58 लाख रुपये हो जाता.