home page

SIP : 10 हजार के निवेश से तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ का फंड, बस जान लें निवेश का सही तरीका

SIP : अगर आप भी अपने निवेश पर मोटा फंड (fund) चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि आप इस योजना के तहत आप दस हजार के निवेश पर एक करोड़ का फंड तैयार कर सकते है... बस इसके लिए जान लें निवेश का सही तरीका-

 | 
SIP : 10 हजार के निवेश से तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ का फंड, बस जान लें निवेश का सही तरीका

HR Breaking News, Digital Desk- (Mutual Fund SIP Calculator) समय, नियमित निवेश, और कंपाउंडिंग (compounding) की शक्ति मिलकर आपको करोड़पति (crorepati) बना सकती है। कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) से आपका पैसा समय के साथ तेज़ी से बढ़ता है, क्योंकि आपको सिर्फ मूलधन पर नहीं, बल्कि मूलधन और पहले से मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।

नियमित निवेश, खासकर म्यूचुअल फंड एसआईपी के माध्यम से, आपको इस कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठाने में मदद करता है। जितनी जल्दी आप शुरुआत करेंगे और जितने लंबे समय तक निवेश करेंगे, आपकी संपत्ति उतनी ही तेजी से बढ़ेगी।

अपनी लाइफ में आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे। आप एसआईपी के जरिए हर महीने छोटी-छोटी रकम निवेश (invest) कर सकते हैं। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स (finacial expert) कहते हैं कि व्यक्ति को उसकी पहली सैलरी से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। रिटर्न की बात करें, तो लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड में 12 प्रतिशत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

10,000 रुपये महीने की SIP से कितने साल में जमा होंगे 1 करोड़-

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी (mutual fund sip) में जमा करते हैं, तो 12% सालाना अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 21 साल में ₹1,04,30,067 जमा हो जाएंगे। इस रकम में ₹25,20,000 आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, ₹79,10,067 ब्याज आय होगी। अगर आप 15 प्रतिशत एनुअल स्टेप अप (annual step up) के साथ यह निवेश करते हैं तो सिर्फ 15 साल में ही ₹1,13,34,505 जमा हो जाएंगे। इसमें ₹57,09,649 निवेश राशि और ₹56,24,856 ब्याज आय होगी।

15,000 रुपये महीने की SIP से कितने साल में जमा होंगे 1 करोड़-

यदि आप म्यूचुअल फंड (mutual fund) SIP में ₹15,000 मासिक निवेश करते हैं, तो 18 साल में 12% अनुमानित रिटर्न पर आपके पास ₹1,06,75,929 होंगे, जिसमें ₹32,40,000 आपका निवेश और ₹74,35,929 ब्याज आय होगी। अगर आप 15% वार्षिक स्टेप-अप के साथ निवेश (invest) करते हैं, तो 13 साल में आपके पास ₹1,14,21,512 होंगे, जिसमें ₹61,83,345 निवेश और ₹52,38,167 ब्याज आय शामिल है।