home page

SIP : 12 हजार के निवेश से तैयार कर सकते हैं 2 करोड़ का फंड, जान लें निवेश का सही तरीका

SIP - अगर आप अभी 26 साल के हैं और 50 की उम्र तक चाहते हैं कि आपके पास 2 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो, तो अब से आपको एक स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग (financial planning) की जरूरत है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यै है कि दो करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी... आइए नीचे खबर में जान लेते है निवेश करने का सही तरीका-

 | 
SIP : 12 हजार के निवेश से तैयार कर सकते हैं 2 करोड़ का फंड, जान लें निवेश का सही तरीका

HR Breaking News, Digital Desk- (SIP) बचत की आदत और समझदारी से निवेश जीवन के कई बड़े लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर देते हैं। ऐसे में अगर आप अभी 26 साल के हैं और 50 की उम्र तक चाहते हैं कि आपके पास 2 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो, तो अब से आपको एक स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग (financial planning) की जरूरत है।

एसआईपी प्लान के जरिये म्यूचुअल फंड्स (mutual funds) में निवेश इसका सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि 50वें साल की उम्र में दो करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी? इसे एक आसान कैलकुलेशन (calculation) के जरिए आसानी से समझा जा सकता है। 

ये रहा कैलकुलेशन- 

लेकिन सबसे पहले आपको बता दें कि म्युचूअल फंड में निवेश (mutal fund invest) पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। फिर भी एक औसत रिटर्न 12 प्रतिशत मानकर हम कैलकुलेशन से रिटर्न को समझ सकते हैं। आप अगर आज 26 साल के हैं तो अभी से आपको अगले 24 साल (यानि 288 महीने) तक एसआईपी (SIP) में एक तय रकम निवेश करना है।

अगर आप हर महीने 12,000 रुपये की SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करते हैं और सालाना 12 प्रतिशत का रिटर्न (जो अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड में संभव है) मानते हैं, तो एंजल वन के SIP कैलकुलेशन के अनुसार, 24 साल बाद आपके पास लगभग 2,00,72,246 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसका मतलब है कि यदि आप अभी से 12,000 रुपये प्रति माह की SIP शुरू करते हैं, तो 50 साल की उम्र तक आप ₹2 करोड़ से अधिक का फंड बना सकते हैं।

अगर देर की तो...?

अगर आप 5 साल बाद, यानी 31 की उम्र में SIP शुरू करते हैं, तो वही ₹2 करोड़ पाने के लिए आपको लगभग ₹22,900 प्रति माह निवेश करना पड़ेगा। यानी समय जितना पहले, निवेश उतना कम। इसलिए समझदारी इसी में है कि जितनी जल्दी हो सके एसआईपी के जरिये म्युचूअल फंड में निवेश शुरू कर देना चाहिए। आप किसी भरोसेमंद म्यूचुअल फंड कंपनी या प्लेटफॉर्म या बैंक से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं। लंबी अवधि के लिए इक्विटी म्युचुअल फंड पर फोकस कर सकते हैं।

एसआईपी में निवेश के फायदे-

एसआईपी (SIP) आपको बाज़ार के उतार-चढ़ाव का लाभ उठाने में मदद करता है। जब बाज़ार गिरता है, तो आप ज़्यादा यूनिट खरीदते हैं, और जब बाज़ार बढ़ता है, तो कम। यह आपको एक अनुशासित निवेशक (investment) बनाता है, क्योंकि हर महीने एक तय राशि का निवेश करने से यह एक नियमित आदत बन जाती है।

एसआईपी (SIP) निवेश का एक आसान तरीका है। आपको बस एक नॉमिनेशन फॉर्म (nomination form) भरना होता है और एक चेक देना होता है, जिसे म्यूचुअल फंड (mutual fund) आपकी बताई गई तारीख पर जमा कर देगा। इसके बाद, यूनिटें (Units) आपके खाते में जमा हो जाएंगी और आपको इसका मैसेज मिल जाएगा।

 

News Hub