SIP : 44 हजार के निवेश कर तैयार कर सकते हैं 96,55,947 रुपये का फंड, बस जान लें निवेश का सही तरीका
SIP : म्यूचुअल फंड SIP में हर महीने थोड़ा थोड़ा नियमित निवेश (invest) करके आप काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. वहीं अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं, तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं.... बस जान लें निवेश का सही तरीका-

HR Breaking News, Digital Desk- (SIP) पैसों का सही तरीके से निवेश करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है. मंथली इनकम का एक हिस्सा बचाकर निवेश करना चाहिए, क्योंकि यह मुश्किल समय में मदद कर सकता है. आजकल, लोग म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से अपने पैसे लगाने को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह एक सुविधाजनक और प्रभावी तरीका है, जिससे लोग धीरे-धीरे अपनी संपत्ति (property) को बढ़ा सकते हैं. सही निवेश न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में भी सहायक होता है.
म्यूचुअल फंड SIP-
म्यूचुअल फंड SIP में हर महीने थोड़ा थोड़ा नियमित निवेश (invest) करके आप काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. वहीं अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं, तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि म्यूचुअल फंड SIP में आप कैसे 10 सालों में 1 करोड़ तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
टॉप-अप SIP आएगा काम-
अगर आप म्यूचुअल फंड SIP में 10 साल में 1 करोड़ तक का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं, तो आपको टॉप-अप SIP का फॉर्मूला लगाना होगा यानी आपको हर साल अपने मंथली इन्वेस्टमेंट (investment) को 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाना होगा. अगर आप हर महीने 30,000 रुपये से म्यूचुअल फंड (mutual fund) में टॉप-अप SIP के जरिए निवेश करते हैं, तो आप 98,06,695 रुपये तक का फंड जोड़ सकते हैं. यह रिटर्न 12 प्रतिशत की दर से हैं.
वहीं अगर आप नॉर्मल SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपको 10 साल में 1 करोड़ तक का फंड (fund) इकट्ठा करने के लिए हर महीने 44,000 रुपये निवेश करने होंगे. इस तरह से आप कुल 96,55,947 रुपये का फंड इक्टठा कर सकते हैं.