home page

Sovereign Gold : आज से सरकार बेच रही सस्ता सोना, मार्केट से इतना कम है रेट

अगर आप सोने (Gold) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। आज से सरकार सस्ता सोना बेचने जा रही है। ये सोना आपको डिस्काउंट रेट पर मिलेगा। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज की कमाई भी होगी और जीएसटी भी बचेगा। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) का रिटर्न शानदार रहा है। इसकी वजह से निवेशक बड़ी संख्या में इसमें निवेश करना चाह रहे हैं। भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है।

मिलती है सरकारी गारंटी


सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई सरकार की ओर से जारी करता है। इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है। इसमें निवेश पर गारंटीड‍ रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।

करना होगा इतना निवेश


व्यक्तिगत निवेशक न्यूनतम एक ग्राम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं एक व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है। एसजीबी के लिए केवाईसी मानदंड फिजिकल गोल्ड खरीदने के समान है। इसके लिए आपको वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे केवाईसी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड अनिवार्य है।


इस तरह कर सकते हैं निवेश


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डेजिग्नेटेड पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के जरिए की जाएगी।