Amul के साथ बिजनेस शुरू कर हर महीने करें लाखो की कमाई
Business With Amul : आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो नौकरी को छौड़कर खुद के बिजनेस की शुरुआत करें। ऐसे में अगर आप भी ऐसा ही कोई प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। अमूल के साथ आपको बिजनेस (Money Making Ideas) करने का शानदार मौका मिल रहा हैं। आप काफी कम लागत में ही अमूल के साथ काम करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं
HR Breaking News - (Amul Franchise Business)आज के समय में हर कोई खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए नए-नए तरीके खोजता है, जिसमें कम लागत के साथ तगड़ा मुनाफा पा सके। ऐसे में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है, जिसने अमूल के बारे में न सुना हो। अमूल काफी पूरानी कंपनी है, जिसकी मार्केट में अच्छी गुडविल है। अमूल अपने सभी के लिए एक ऑफर लेकर आया है, जिसमें कोई भी अमूल के साथ बिजनेस (business with low investment) शुरू करके तगड़ा मुनफा कमा सकता है। इसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस भी काफी आसान है।
डेयरी प्रोड्क्टस का करोबार
दूध और इसके प्रोडक्ट (Dairy Products Business) का कारोबार देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग का भी इस कारोबार के प्रति काफी रुझान दिख रहा है। इस कारोबार में निवेश करके आप काफी शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।
भारत की सबसे बड़ी दूध डेयरी में से एक अमूल (Amul company) भी लोगों को अपने साथ मिलकर काम करने का काफी शानदार मौका दे रही है। अमूल अपनी फ्रेंचाइजी (amul franchise business) को स्थापित करने के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ रही है। ऐसे में कोई भी अपने इलाकें में अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर अमूल पार्लर को ओपन कर सकता है।
बिना रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग का बिजनेस
अमूल आपको बिना किसी रॉयल्टी या फिर प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी (how to get amul franchise) को ओपन कराने का मौका दे रहा है। केवल इतना ही नहीं अमूल की फ्रेंचाइजी लेने पर आपको ज्यादा खर्च भी नहीं देना होता है। आप 2 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के अंदर ही अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। कारोबार की शुरुआत में ही आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिल जाएगा। फ्रेंचाइजी (amul Franchise kaise le) के जरिए हर महीने करीब 5-10 लाख रुपये तक की राशि को कमा सकते हैं।
दो तरह की फ्रेंचाइजी का मौका
अमूल की ओर से आपको दो तरह की फ्रेंचाइजी लेने का मौका दिया जाता है। इनमें से पहली फ्रेंचाइजी अमूल आउटलेट हैं और अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी। वहीं दूसरी फ्रेंचाइजी के बारे में बात करें तो ये अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlor Franchise) की फ्रेंचाइजी है।
अगर आप पहली वाली में फ्रेंचाइजी में निवेश कर रहे हैं तो आपको सिर्फ 2 लाख रुपए की राशि को ही निवेश करना होगा। वहीं अगर आप दूसरी फ्रेंचाइजी (how to start a amul outlet) लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 5 लाख का निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की राशि दी जाती है। जहां उनके प्रोडक्ट की पूरी रेंज उपलब्ध होती है। इसे खोलने के लिए कम से कम 100 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होती है।
इस तरह मिलता है कमीशन
अमूल आउटलेट को लेने पर कंपनी की ओर से मेक्सिमम सेलिंग प्राइस (MRP) यानी एमआरपी पर कमीशन ऑफर किया जाता है। अगर एक मिल्क पाउच पर कमीशन की बात करें तो इसपर आपको 2.5 फीसदी तक का प्रॉफिट होता है। मिल्क प्रोडक्ट्स (Milk Products) पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन दिया जाता है।
अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी तक का कमीशन दिया जाताा है। वहीं अगर आप प्री-पैक्ड आइसक्रीम (Pre-packaged ice cream Franchise) खोलते हैं तो आपको 20 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है और अमूल प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।
FSSAI से लाइसेंस लेना है काफी जरूरी
अमूल की फ्रेंचाइजी को खोलने के लिए सबसे जरूरी हैं कि आपके पास FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) का लाइसेंस हो। FSSAI द्वारा आपको 15 डिजिट का एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है, जो इस बात को सुनिश्चित करता है कि आपको यहां तैयार किया जाने वाले खाने के सामान FSSAI (FSSAI license use) की क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करता है।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको retail@amul.coop पर मेल करना होगा। इसके अलावा इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlours पर जाकर भी आप इस बारे में और भी ज्यादा जानकारी को हासिल कर सकते हैं।
