home page

Income Tax विभाग ने पैन कार्ड को लेकर जारी किया अलर्ट, अब इन लोगों को देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना

PAN Card Using Tips : पैन कार्ड यूजर्स के लिए इनकम टैक्स विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगर आप भी पैन कार्ड यूजर हैं तो यह अपडेट (PAN card ke niyam) आपके लिए काफी जरूरी है। अगर आपने पैन कार्ड यूज (PAN card tips) करने में जरा सी गलती कर दी तो आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस खबर में।

 | 
Income Tax विभाग ने पैन कार्ड को लेकर जारी किया अलर्ट, अब इन लोगों को देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना

HR Breaking News - (PAN Card Rules)। पैन कार्ड होल्डर कई बार जाने अनजाने ऐसी गलती भी कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्हें भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। अब तो आयकर विभाग (income tax department) भी इस अहम दस्तावेज को लेकर सख्त हो गया है। पैन कार्ड यूजर्स पर नजर रखी जा रही है।

अगर आप भी पैन कार्ड रखते हैं तो विभाग के इस अलर्ट (income tax alert on PAN card) को जरूर जान लें, नहीं तो विभाग आप पर 10 हजार का जुर्माना ठोंक देगा। आइये जानते हैं कब और किस स्थिति में विभाग इस संबंध में कार्रवाई कर सकता है। 


दो पैन कार्ड होने पर लगता है जुर्माना-


पैन कार्ड का यूज आजकल कई कामों में होता है। इनकम टैक्स विभाग PAN card (Permanent Account Number) के जरिए यूजर की फाइनेंशियल स्टेटस का पता करता है। किया जा सकता है। एक से ज्यादा पैन कार्ड (PAN Card Rules) रखना कानूनी रूप से गलत है। डबल पैन कार्ड यूजर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। संबंधित यूजर पर आयकर विभाग 10 हजार का जुर्माना (fine on double PAN card) भी लगा सकता है। 


पैन कार्ड के लिए एक ही बार करें आवेदन -


एक से ज्यादा बार यूजर (alert for PAN card users) की ओर से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना भारी पड़ सकता है। विभाग की नजर में आपके पास दो पैन कार्ड (double PAN card ke nuksan) हो जाते हैं। कई बार पैन कार्ड घर तक पहुंचने में समय लग जाता है और लोग इसी बीच इंतजार करने के बजाय दूसरे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं। ऐसे में आपको जुर्माना लगाया जा सकता है। 


दूसरे पैन कार्ड के लिए न करें अप्लाई-


कई बार यह हो सकता है कि पैन कार्ड (how to apply for PAN card) में कोई गलती रह जाए। इनमें जन्म तिथि, नाम, पता आदि गलत लिखा हुआ हो सकता है। इसे करेक्शन करा लेना चाहिए, अगर करेक्शन कराने की जगह दूसरे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया तो 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।


सरनेम बदलने के चक्कर में होती है परेशानी-


कई महिलाएं शादी के बाद अपना सरनेम बदलने के लिए पैन कार्ड (correction in PAN card) को ही बदल लेती हैं। यह कदम सही नहीं है, इससे आपके पास दो पैन कार्ड होने से परेशानी बढ़ सकती है। आयकर विभाग (IT department) के अनुसार आपको कोई करेक्शन करनी है तो नया पैन कार्ड अप्लाई करने के बजाय सरनेम, नाम, पता, जन्मतिथि से जुड़े बदलाव के लिए अप्लाई करें। 

PAN कार्ड कैंसल करने का तरीका -


पैन कार्ड अगर कैंसल करना पड़े या इसे विभाग को सरेंडर (how to surrender PAN) करना पड़े तो इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके आजमा सकते हैं। ऑफलाइन के लिए आप UTI या NSDL टिन सुविधा केंद्र पहुंचकर 49A फॉर्म भरना होगा। यहां पर पैन कार्ड की डिटेल भरकर फॉर्म जमा करवाएं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका पैन कार्ड कैंसल (PAN card cancel kaise hoga) हो सकेगा। 


ऑनलाइन ऐसे सरेंडर करें पैन कार्ड -


दो पैन कार्ड हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से एक पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। इसके लिए NSDL की  वेबसाइट https://nsdl.co.in/ खोलें व जो पैन कार्ड यूज कर रहे हैं,  उसकी पूरी डिटेल भर दें। वेबसाइट पर सेक्शन 11 में दूसरे पैन के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें। दूसरे पैन कार्ड बंद (PAN card band kaise kraye) करवाने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को अपनाकर आप इस कार्य को पूरा कर सकते हैं। दूसरे पैन कार्ड की एक कॉपी भी आपको  जमा करानी होगी।


पैन कार्ड गुम होने पर यह करें-


पैन कार्ड गुम या चोरी (PAN card FIR) होने की स्थिति में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि  FIR दर्ज कराएं।  इनकम टैक्स विभाग (income tax rules for PAN card) को इसकी जानकारी दें व बताएं कि आपके पास पुराना पैन कार्ड नहीं है। यह FIR से साबित हो सकेगा। एक साथ कई पैन कार्ड (PAN card new rules) रखना व यूज करना गैरकानूनी है।  

पैन कार्ड फट जाने या कपड़ों में धुल जाने पर भी आपको नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले पुराने पैन कार्ड (PAN card news) को लेकर विभाग को रिपोर्ट करनी होगी। पैन कार्ड पर 10 अंकों के अल्फान्यूमेरिक कोड होता जो आप ध्यान में रखें तो बेहतर है।