home page

सीनियर सिटीजन की मौज, FD पर ये 5 बैंक दे रहे बंपर ब्याज, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग

Bank FD - बचत के लिए एफडी (FD) सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है, खासकर जब कम जोखिम की बात आती है। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन (senior citizen) के लिए यह और भी लाभदायक है क्योंकि बैंक उन्हें सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं- 

 | 
सीनियर सिटीजन की मौज, FD पर ये 5 बैंक दे रहे बंपर ब्याज, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) बचत के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है, खासकर जब कम जोखिम की बात आती है। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के विपरीत, एफडी निश्चित रिटर्न प्रदान करती है, जिससे यह एक सुरक्षित निवेश बन जाता है।

वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen)के लिए यह और भी लाभदायक है क्योंकि बैंक उन्हें सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं, जिससे उनकी बचत पर बेहतर रिटर्न मिलता है।

 ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में न बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन (senior citizen) को 8.50 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर का रिटर्न ऑफर करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...

1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 5 साल की अवधि पर 9.60 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  (Suryoday Small Finance Bank fd rates)

2. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक- 

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1095 दिन की अवधि पर 9 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  (Jana Small Finance Bank fd rates)

3. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक- 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 24 महीने से अधिक से 36 महीने तक की अवधि पर 8.50 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है। (AU Small Finance Bank fd rates)

4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक -

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 12 महीने/560 दिन की अवधि पर 8.85 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है। (Ujjivan Small finance fd rates)

5. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक -

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1001 दिन की अवधि पर 9.50%  फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है। (Unity Small finance fd rates) 

News Hub