home page

1 और 3 साल की FD पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे तगड़ा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि ये बैंक एक और तीन साल की एफडी पर सबसे तगड़ा ब्याज दे रहे है... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें बैंकों की नई ब्याज दरें-

 | 
1 और 3 साल की FD पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे तगड़ा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (Fixed Deposits Interest Rate 2025)कई बड़े बैंकों द्वारा FD दरों में कटौती के बावजूद, कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अभी भी ऊंचा रिटर्न दे रहे हैं. अगर आप अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज चाहते हैं, तो ये बैंक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अभी भी 8% से ज़्यादा की आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं, जो इस दौर में निवेश के लिए एक अच्छा अवसर है. (bank fd rates)

स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक फिलहाल सबसे ज्यादा 9% ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि यूनिटी, सूर्योदय, उत्कर्ष और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की टॉप एफडी रेट्स 8.60%, 8.40%, 8.25% और 8.20% तक हैं.

 फरवरी 2025 से RBI ने रेपो रेट में 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे ज़्यादातर बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं. हालांकि, कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब भी रेगुलर ग्राहकों को 8% से ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं. एक्सपर्ट्स की राय है कि FD पर ज़्यादा रिटर्न के लिए इन ऊंची दरों को जल्द-से-जल्द लॉक कर लेना चाहिए, क्योंकि ये दरें कभी भी कम हो सकती हैं. (bank fd news)

इन बैंकों में मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज-

स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक पहले नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (nort east small finance bank) के नाम से जाना जाने वाला ये बैंक फिलहाल 18 महीने 1 दिन से 18 महीने 2 दिन की एफडी पर 9% ब्याज दे रहा है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन की एफडी पर ये बैंक 8.60% ब्याज दे रहा है.

सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 30 महीने से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर ये बैंक 8.40% ब्याज दे रहा है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक2 साल यानी 730 दिन से 3 साल यानी 1095 दिन तक की एफडी पर ये बैंक 8.25% का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल यानी 1825 दिन की एफडी पर इस बैंक की ब्याज दर 8.20% है.

अगर आप 1 साल, 3 साल या 5 साल के लिए एफडी करना चाहते हैं, तो सुर्योदय, जना और यूनिटी बैंक जैसे विकल्प बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. इन ब्याज दरों के आधार पर आप अपनी निवेश योजना तय कर सकते हैं.ब्याज दरें कुछ इस प्रकार हैं-

1 साल की एफडी पर ब्याज दरें-

अगर आप सिर्फ 1 साल के लिए एफडी करवाना चाहते हैं, तो इस अवधि में सबसे ज्यादा ब्याज दर सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है, जो 7.90% है. इसके बाद जना बैंक 7.50% और यूनिटी बैंक 7.00% पर ब्याज दे रहे हैं. जबकि स्लाइस और उत्कर्ष बैंक की दरें तुलनात्मक रूप से कम हैं.

सुर्योदय बैंक: 7.90%

जना बैंक: 7.50%

यूनिटी बैंक: 7.00%

स्लाइस बैंक: 6.75%

उत्कर्ष बैंक: 6.25%

3 साल की एफडी पर ब्याज दरें-

3 साल की अवधि में एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज स्लाइस बैंक और उत्कर्ष बैंक दे रहे हैं – दोनों 8.25% की दर से. इसके बाद यूनिटी बैंक और जना बैंक क्रमश: 8.00% और 7.75% की दर दे रहे हैं. सुर्योदय बैंक (suryoday bank) की तरफ से सबसे ज्यादा यानी 8.40% ब्याज मिल रहा है, लेकिन वह 30 महीने या उससे ज्यादा की अवधि पर लागू है, जो लगभग 2.5 साल से थोड़ी ज्यादा होती है.

सुर्योदय बैंक (30 महीने+): 8.40%-

स्लाइस बैंक: 8.25%

उत्कर्ष बैंक: 8.25%

यूनिटी बैंक: 8.00%

जना बैंक: 7.75%

5 साल की एफडी पर ब्याज दरें-

अगर आप लंबी अवधि के लिए एफडी करना चाहते हैं यानी 5 साल के लिए, तो जना बैंक सबसे ज्यादा 8.20% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा यूनिटी और सुर्योदय बैंक दोनों 8.00% की दर से रिटर्न दे रहे हैं, जबकि स्लाइस और उत्कर्ष बैंक 7.75% पर हैं.

जना बैंक: 8.20%

यूनिटी बैंक: 8.00%

सुर्योदय बैंक: 8.00%

स्लाइस बैंक: 7.75%

उत्कर्ष बैंक: 7.75%

छोटे फाइनेंस बैंक में एफडी करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

छोटे फाइनेंस बैंक में किया गया डिपॉजिट DICGC के तहत 5 लाख रुपये तक इंश्योर्ड होता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे बैंकों में एफडी करते समय सावधानी जरूरी है, क्योंकि इनका ऑपरेटिंग मॉडल रेगुलर कमर्शियल बैंकों (Operating Model Regular Commercial Banks) से थोड़ा अलग होता है.

कम समय में पाएं अच्छा रिटर्न-

कम समय में बेहतर रिटर्न के लिए सूर्योदय की 1 साल की FD बढ़िया है। मध्यम अवधि (2.5-3 साल) के लिए सूर्योदय और स्लाइस बैंक अच्छे विकल्प हैं। यदि आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो जना बैंक की FD सबसे ज़्यादा रिटर्न देती है। निवेश से पहले अपने जोखिम, बैंक की क्रेडिट रेटिंग (credit rating) और TDS नियमों की जांच ज़रूर करें।

अगर आप ज्यादा ब्याज पाने के लिए एफडी ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों (small finance bank) की टॉप रेट्स पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि सावधानी के साथ निवेश करना बेहतर होगा.

News Hub