home page

FD पर ये 9 स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे सबसे ज्याद ब्याज, कम समय में पैसा होगा डबल

Best FD Rate - फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों को हमेशा उन बैंकों की तलाश रहती है जो एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे होते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में एफडी (FD) पर सरकारी बैंक से भी ज्यादा ब्याज ये स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑफर कर रहे हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
FD पर ये 9 स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे सबसे ज्याद ब्याज, कम समय में पैसा होगा डबल 

HR Breaking News (ब्यूरो)। जब भी बात सुरक्षित निवेश की आती है तो लोगों को भरोसा फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate) पर ही जाता है। क्योंकि यहां पर ना तो पैसे डूबने की चिंता है और न ही कम रिटर्न की। एफडी पर गारंटीड रिटर्न मिलता है।  निवेश की सरलता, गारंटीड रिटर्न, अलग-अलग टेन्योर विकल्प और हाई लिक्विडिटी के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) हमारे देश में सबसे पसंदीदा निवेश ऑप्शन में से एक है। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

Sariya Cement Rate : अभी भी सस्ते में घर बनाने का मौका, इतने दिनों बाद महंगा होगा सरिया और सीमेंट

 

जानिये नौवीं बार रेपो दर में कितनी हुई बढ़ोतरी - 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने लगातार नौवीं बार रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखा है, जिससे कई बैंकों को अपनी एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के लिए प्रेरित किया है। आरबीआई (RBI) के रुख के कारण कई सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। सरकारी बैंकों की तुलना में देश के कई स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Small Finance Bank FD Rate) अपने निवेशकों को बेहद ऊंचे ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

 

ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर तगड़ा ब्याज - 
                                                    

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank AU Small Finance Bank) 18 महीने की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहा है। 
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 444 दिन की एफडी पर 8.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। 


इएएसएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (EASF Small Finance Bank) 2 साल से लेकर 3 साल से कम की फिकस्ड डिपॉजिट 8.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 365 दिन से 1095 दिन की एफडी पर 8.25 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। 
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 546 दिन से 1111 दिन की एफडी (FD Rate)              9 फीसदी मिल रहा है। 
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल 2 दिन की एफडी पर 8.65 फीसदी मिल रहा है। 
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) 12 महीना की एफडी पर 8.25 फीसदी मिल रहा है। 
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) 1001 दिनों की एफडी पर 9 फीसदी मिल रहा है। 
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Utkarsh Small Finance Bank) ग्राहकों को 2 साल से 3 साल, 1500 दिन की एफडी पर 8.25  फीसदी मिल रहा है। 

क्या इन बैंकों में पैसा रहेगा सुरक्षित - 

एक ही फोन नंबर से लिंक हैं कई बैंक अकाउंट तो जाएं सावधान, RBI कर सकती है बड़ा बदलाव


सही निवेश विकल्प चुनना है और समय पर इन्वेस्टमेंट करना बस इतना ही जरूर नहीं है। आपको यह जानकारी होना भी बहुत जरूरी है कि जहां आप निवेश कर रहे हैं वहां आपका पैसा कितना सुरक्षित है। अब सवाल उठता है कि क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है। डीआईसीजीसी के तहत बैंक जमा पर इंश्योरेंस कवर 5 लाख रुपये तक है। डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर सेविंग्स अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आदि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है।