Delhi के ये इलाके हैं विदेशों से भी महंगे, इधर रहने के लिए अमीरों के भी छूटते हैं पसीने
Delhi - भारत की राजधानी दिल्ली में रहना अब एक स्टेटस सिंबल बन गया है, जो मात्र सुविधा से कहीं अधिक है. दिल्ली के कुछ पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें इतनी अधिक हैं कि आम आदमी के लिए घर खरीदना नामुमकिन है. आइए जानते हैं दिल्ली के 5 सबसे महंगे रिहायशी इलाकों के बारे में, जहां रहना किसी सपने को साकार करने जैसा है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) भारत की राजधानी दिल्ली में रहना अब एक स्टेटस सिंबल बन गया है, जो मात्र सुविधा से कहीं अधिक है. दिल्ली के कुछ पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें इतनी अधिक हैं कि आम आदमी के लिए घर खरीदना नामुमकिन है. यहां घर करोड़ों से लेकर अरबों तक के होते हैं, जो इन क्षेत्रों की महंगी प्रॉपर्टी दरों को दर्शाते हैं.
इन स्थानों पर निवास करना केवल घर खरीदना नहीं है, बल्कि एक अत्यंत विलासितापूर्ण जीवन शैली और राजधानी की जीवनधारा से करीबी का प्रतीक है. आइए जानते हैं दिल्ली के 5 सबसे महंगे रिहायशी इलाकों के बारे में, जहां रहना किसी सपने को साकार करने जैसा है.
दिल्ली का लुटियन्स इलाका-
दिल्ली के दिल में बसे इस इलाके में देश के बड़े बिजनेसमैन (businessman), राजनेता और सेलिब्रिटीज रहते हैं. चाणक्यपुरी, गोल्फ लिंक्स, और पृथ्वीराज रोड जैसे क्षेत्र यहां की पहचान हैं. यहां एक बंगले की कीमत ₹500 करोड़ से भी ज्यादा तक जा सकती है. हरियाली, चौड़ी सड़कें और सख्त सिक्योरिटी इसे दिल्ली का सबसे प्रीमियम एरिया बनाती है. बात करें यहां की प्रॉपर्टी की रेट (property price) की तो यहां पर 80 हजार से लेकर 3 लख रुपए प्रति वर्ग फुट जमीन का रेट चल रहा है.
जोर बाग और गोल्फ लिंक-
यह इलाका उन लोगों के लिए है, जो लक्जरी लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं. यहां के 4BHK अपार्टमेंट की कीमतें ₹40 से ₹70 करोड़ तक जाती है. शांत माहौल और एंबेसीज की नजदीकी इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाती है.
वसंत विहार-
पॉश और प्राइम लोकेशन वाला साउथ दिल्ली का ये इलाका हवाई अड्डे के करीब होने के साथ-साथ बेहद कनेक्टेड है. यहां एक इंडिपेंडेंट मकान की कीमत ₹25 से ₹60 करोड़ तक होती है. आलीशान बंगलों के साथ यहां की सोसायटी का माहौल भी उतना ही शाही है. (vasnat vihar)
पंचशील पार्क-
यहां की हर गली में महंगी गाड़ियां और हाई-क्लास लाइफस्टाइल दिख जाती है. यहां प्रॉपर्टी रेट ₹20 से ₹45 करोड़ तक है. बड़ी-बड़ी कोठियां, ग्रीन पार्क की नजदीकी और एक्सक्लूसिव क्लब्स इसे एक ड्रीम लोकेशन बनाता है.
ग्रेटर कैलाश GK-
GK पार्ट 1 और पार्ट 2 दोनों ही हाई-प्रोफाइल इलाकों में गिने जाते हैं. यहां की कोठियां और फ्लैट्स की कीमत ₹15 से ₹35 करोड़ तक पहुंच जाती है. ट्रेंडी मार्केट्स, कैफे और ब्रांडेड स्टोर्स इसे युवाओं और बिजनेसमैन की पसंद बनाता है.
