home page

सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, 3 साल की FD पर इन बैंकों ने कर दिया बंपर ब्याज का ऐलान

Bank FD - अगर आप सीनियर सिटीजन है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आपको बता दें कि ये बैंक तीन साल की एफडी पर वरिष्ठ नागिरकों बंपर ब्याज दे रहे है... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें- 

 | 
सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, 3 साल की FD पर इन बैंकों ने कर दिया बंपर ब्याज का ऐलान

HR Breaking News, Digital Desk- (FD Interest Rate 2025) आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने फरवरी 2025 से अब तक 3 बार रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। जिसके चलते लोन लेने वाले को राहत मिली है, लेकिन यह एफडी कस्टमर्स के लिए नुकसानदेह साबित हुआ है क्योंकि बैंकों ने फरवरी 2025 से कई बार अपने एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है।

लेकिन इस गिरावट के बावजूद, कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो अभी भी 9 प्रतिशत तक की आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं, आइए नीचे खबर में जान लेते हैं इनके बारे में विस्तार से-

स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी की ब्याज दरें (11 जून, 2025 तक के अपडेट )-
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice Small Finance Bank)-

बैंक 7 दिनों से लेकर 120 महीने तक की एफडी पर 3.50% से 9.00% तक ब्याज देता है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। बैंक की उच्चतम दर 9.00% है जो बाजार में सबसे अधिक है। 1 साल की FD पर 7.00%, 3 साल की FD पर 8.75% और 5 साल की FD पर 8.00% ब्याज मिल रहा है। (Slice Small Finance Bank FD Rates)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को सबसे अधिक 8.60% ब्याज दर प्रदान करता है। बता दें कि 1 साल की एफडी पर 7.25%, 3 साल की FD पर 8.15% और 5 साल की FD पर 8.15% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। (Unity Small Finance Bank FD Rates)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)-
बैंक FD पर 8.40% तक ब्याज दे रहा है। 1, 3 और 5 साल की FD पर क्रमश: 7.90%, 8.40% और 8.00% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.40% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। (Suryoday Small Finance Bank FD Rates)

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक-
इस बैंक में भी वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है। इसकी अधिकतम दर 8.30% है। बैंक 1 साल की FD पर 6.00%, 3 साल पर 7.50% और 5 साल पर 6.50% ब्याज दे रहा है। (Shivalik Small Finance Bank FD Rates)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक-
बैंक 1 साल की FD पर 6.25%, 3 साल पर 8.25% और 5 साल की FD पर 7.75% ब्याज देता है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। इसकी उच्चतम दर 8.25% है। (Utkarsh Small Finance Bank FD Rates)

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक-
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की अधिकतम ब्याज दर 8.20% है। 1 साल की FD पर 7.50%, तीन साल पर 8.05% और 5 साल पर 8.20% ब्याज दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। (Jana Small Finance Bank FD Rates)

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक-
बैंक 1 और 3 साल दोनों के लिए 7.90% और 5 साल के लिए 7.20% ब्याज देता है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। अधिकतम ब्याज दर 8.05% है। (Ujjivan Small Finance Bank fd rates)

रिस्क और सुरक्षा-
स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर उच्च ब्याज दरें देते हैं, लेकिन निवेश से पहले बैंक की क्रेडिट रेटिंग (credit rating) और RBI की निगरानी जांचना ज़रूरी है। अच्छी बात यह है कि DICGC प्रत्येक जमाकर्ता को सभी अनुसूचित बैंकों में पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर (insurance cover) प्रदान करता है, जिसमें FD, बचत, चालू और RD खाते शामिल हैं। यह सुरक्षा आपके निवेश को ज़्यादा सुरक्षित बनाती है।