home page

FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

हमारे यहां फिक्सड डिपॉजिट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। दरअसल एफडी में निवेश करने के बहुत से कारण होते हैं। सबसे ज्यादा इसे बेहतर ब्याज के कारण पसंद किया जाता हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि एफडी पर कौन सा बैंक आपको सबसे ज्यादा ब्याज उपलब्ध कराता हैं, चेक करें लिस्ट....
 | 
FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

HR Breaking News (नई दिल्ली)। FD Rates जब भी निवेश की बात आती है तो शेयर बाजार म्यूचुअल फंड के अलावा लोगों के मन में एफडी का भी ख्याल आता है क्योंकि देश में एफडी एक पारंपरिक निवेश है। ज्यादातर लोग सुरक्षा कारणों से एफडी में निवेश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको देश के दो प्रमुख बैंकों की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

एसबीआई की एफडी -

अवधि सामान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक
7 दिन से 45 दिन 3.00 3.50
1 साल से 2 साल से कम के लिए 6.80 7.30
3 साल से 5 साल से कम के लिए 6.50 7.00
5 साल से लेकर 10 साल के लिए 6.50 7.50
400 दिन (अमृत कलश स्कीम) 7.10 7.60


एचडीएफसी की एफडी -

अवधि सामान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक
30 दिन से 45 दिन 3.50 4.00
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के लिए 6.60 7.10
3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम के लिए 7.00 7.50
4 साल 7 महीने से 55 महीने तक 7.20 7.70
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक 7.00 7.75