home page

5 साल वाली FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, उठा लें मौके का फायदा

FD Intrest rate : हर कोई भविष्य के लिए निवेश करने के बारे में सोचता है। यूं तो आज बाजार में निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद है। लेकिन जब बात सुरक्षित निवेश की आती है तो हर कोई एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Investment in FD) में निवेश करना पसंद करता है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने के बारे में जा रहे हैं तो इस समय देश के कई बैंक पांच साल वाली एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं।  
 | 
5 साल वाली FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, उठा लें मौके का फायदा 

HR Breaking News - (FD Rates)। आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ने हाल ही में लगातार तीसरी बार रेपो रेट दर में 5.5 प्रतिशत की कटौती कर दी है। आरबीआई के इस फैसले से लोन धारकों को राहत मिली है। लेकिन इसके साथ ही देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों (FD Rates) को भी कम किया है।

 

 

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी। रेपो रेट में बदलाव का सीधा असर एफडी और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर पर होता है। हालांकि, रेपो रेट (Repo rate cut) दर घटाने के बाद भी देश के कई ऐसे बैंक हैं जो निवेशकों को तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताएंगे जो इस समय पांच साल वाली एफडी पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 


SBI दे रहा है इतना ब्याज-


देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Scheme) ने एक से दो साल की अवधि के लिए अपनी FD दरें 6.5 प्रतिशत से कम करके 6.25 प्रतिशत पर कर दिया है। इस हिसाब से HDFC बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और अन्य बैंकों ने भी एक साल की अवधि (FD Tenure) के लिए 3 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर अपनी FD दरें 6.25 प्रतिशत तक कर दिया गया है।


हर साल मिलेगा इतना ब्याज-


इसके अलावा पांच साल के लिए, SBI 6.05 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर (FD intrest rate) को ऑफर कर रहा है। जबकि HDFC 6.4 प्रतिशत तक का रिटर्न दे रहा है। दूसरे बैंक भी इसी रेंज में रिटर्न दिया जा रहा है। इस वजह से जो निवेशक FD में पैसा लगाने का प्लान (FD Investment plan) कर रहे हैं उन्हें ये जरूर देखना चाहिए कि एफडी से मिलने वाला रिटर्न उनके वित्तीय लक्ष्यों के साथ मेल खाते है या नहीं।


5 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा इतना ब्याज-


उदाहरण के तौर पर आपने HDFC में 5 लाख रुपये को पांच साल के लिए एफडी (HDFC Bank FD Scheme) में निवेश किया है तो देखते हैं कि आपका ये फंड किस तरह से बढ़ने वाला है। 5,00,000 रुपये पर एचडीएफसी 6.4 प्रतिशत तक के ब्‍याज को ऑफर कर रहा है। पांच साल (5 Year FD Scheme) में 5 लाख रुपये पर 1,86,823 रुपये का ब्‍याज मिलने वाला है। यानी 5 साल बाद आपको कुल 6,86,823 रुपये दे दिये जाएगे।